लगातार आ रहे अवरोधों को देखते हुए बरकतउल्ला विश्वविद्यालय ने सत्र 2010-11 की मुख्य परीक्षाओं के फार्म भरने की तिथि बढ़ा दी है। अब साधारण शुल्क से भी 31 दिसबंर तक फार्म जमा किए जा सकेंगे। पहले विवि ने 20 दिसंबर अंतिम तिथि रखी थी। छात्रों द्वारा लगातार बताई जा रही समस्याओं को देखते हुए विवि ने सोमवार को ही नई तिथि घोषित की है। इसके तहत 300 रुपए विलंब शुल्क के साथ एक से 10 जनवरी तथा विशेष शुल्क 1500 रुपए के साथ 11 से 18 जनवरी तक फार्म जमा किए जा सकेंगे। भोपाल जिले के कालेजों को साधारण शुल्क वाले फार्म सात जनवरी, 300 रुपए वाले 17 तथा 1500 रुपए शुल्क वाले फार्म 21 जनवरी तक विवि में जमा करना अनिवार्य होगा। जबकि रायसेन, राजगढ़, होशंगाबाद व हरदा के कालेजों के लिय यह तिथियां क्रमश: 5, 14 एवं 21 जनवरी होंगी। वहीं बैतूल, विदिशा, सीहोर जिलों के कालेजों को 8, 15 एवं 21 जनवरी तक फार्म विवि में जमा करना होगा। भाराछासं के महासचिव विवेक त्रिपाठी, संजय वर्मा, पूर्व सचिव उभय कुमार तिवारी, प्रकाश चौकसे आदि ने परीक्षा फार्म की तिथि बढ़ाने पर बीयू कुलपति के प्रति आभार प्रदर्शित किया है। भाराछासं द्वारा छात्रों की समस्या बताते हुए तिथि बढ़ाने की मांग की थी। सबसे अधिक समस्या फार्म की तंगी के कारण हो रही थी। अधिकांश कालेजों में प्रायवेट के फार्म ही नहीं मिल रहे थे(दैनिक जागरण,भोपाल,21.12.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।