मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

03 दिसंबर 2010

बिहारःएमआईटी में एमटेक और पीएचडी की पढ़ाई अगले सत्र से

एमआई टी में अगले सत्र से एमटेक व पीएचडी की भी पढ़ाई शुरू होगी। मानव संसाधन विकास विभाग के निर्देश पर कॉलेज की ओर से बनाए गए इस प्रस्ताव को स्टेट स्टीयरिंग क मेटी ने 30 नवंबर की बैठक में हरी झंडी दे दी है । कॉलेज को क क्षा व शैक्षिक सुविधाओं के विस्तार के लिए विश्व बैंक अनुदान पर दस करोड़ देगा। बता दें कि यहां से बीटेक की पढ़ाई पूरी करने के बाद एमटेक करने के लिए हर साल बड़ी संख्या में छात्रों को दूसरे राज्यों में जाना पड़ता है । इसके मद्देनजर सरकार के निर्देश पर कॉलेज ने इन कोर्सेज को शुरू करने का प्रस्ताव बनाया था। एमटे क व पीएचडी में सीटों का निर्धार ण बाद में कि या जाएगा। इसके अलावा कॉलेज अब इंटरनेशनल डिजिटल लाइब्रेरी से भी जुड़ गया है । इससे कॉलेज के छात्र व शिक्षक देश-विदेश के आधुनिक व विक सित यूनिवर्सिटी के नये सिलेबस, पढ़ाई व तक नीक का लाभ उठा सकेंगे। एमआईटी को देश-विदेश के इंजीनियरिंग कॉलेजों के स्तर पर लाने के लिये चार साल का प्रस्ताव भी तैयार किया है। इस कार्यक्रम के पहले चरण में जहां एमटेक व पीएचडी की पढ़ाई शुरू होगी, वहीं कॉलेज के सभी कार्यालय व हॉस्टल तक ऑनलाइन होंगे। कॉलेज छात्र व शिक्षकों को शोध के लिए आर्थिक सहायता दी जाएगी। 

बढ़ेंगी ये सुविधाएं 
आधारभूत संरचना व प्रयोगशाला विकास, पीजी के लिए प्रयोगशाला स्थापना, कक्षा का आधुनिकीकरण, अध्ययन सुविधा, फर्नीचर, कं प्यूटर सेंटर की स्थापना, सहायक विभाग, लाइबे्ररी का विस्तार, सिविल कार्य, शोध व सीट बढ़ोतरी, कंसल्टेंसी, वर्क शॉप व सेमिनार, उद्योगों से सहयोग, कमजोर छात्रों को एकेडमिक सहायता, प्रबंधन और एकेडमिक गतिविधियां, सुविधा विस्तार उनके ऑनलाइन शोध पत्रों को डाउनलोड करने वाले कॉलेज और विश्वविद्यालयों से शुल्क भी वसूला जाएगा। अपग्रेडेशन के पहले चरण में वर्तमान सभी फैकल्टी की लेबोरेटरी को आधुनिक संयत्रों से सुसज्जित किया जायेगा। टेक्निकल क्वालिटी इंप्रूवमेंट प्रोगाम के तहत एमआईटी के चयन के बाद प्रस्ताव तैयार करने के लिये पांच सदस्यीय बोर्ड का गठन किया गया था। स्टीर्यंरग क मेटी की झंडी के बाद कॉलेज में 2011 सत्र से एमटे क व पीएचडी की पढ़ाई शुरू हो जायेगी। मंत्रालय के निर्देश के बाद सीटों की संख्या निर्धारित होगी- डॉ. एके मिश्रा प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर, एमआईटी(कुंदन कुमार,हिंदुस्तान,मुजफ्फरपुर,3.12.2010)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।