शिक्षकों की कमी से जूझ रहे चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (सीएसए) के लिए अच्छी खबर। शासन ने रिक्त पदों की भर्ती को हरी झंडी दे दी है। साथ ही हफ्ते भर में सीएसए को फ्रीज ग्रांट का बकाया 39.4 करोड़ रुपया भी मिल जाएगा। यह जानकारी कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान के प्रमुख सचिव संजय अग्रवाल ने दी। मालूम हो कि शिक्षकों की कमी से सीएसए जूझ रहा है। विवि में प्रोफेसर के 78 प्रतिशत, एसोसिएट प्रोफेसर के 51 एवं असिस्टेंट प्रोफेसर के 33 फीसदी पद खाली चल रहे हैं। हर विभाग में तीन से चार पद शिक्षकों के खाली चल रहे हैं। दो साल के भीतर 46 शिक्षकों के पद रिक्त हो चुके हैं। ग्यारह प्रशासनिक पद खाली चल रहे हैं। गुरुवार को बतौर मुख्य अतिथि सीएसए आए प्रमुख सचिव कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान संजय अग्रवाल के समक्ष फिर इस मुद्दे को रखा गया। इस पर उन्होंने कहा कि भर्ती की स्वीकृति शासन से तीन हफ्ते के भीतर हो जायेगी। जून तक बनेगा बीज विधायन केंद्र सीएसए में बीज विधायन परिसर का शिलान्यास भी हुआ। प्रमुख सचिव ने बताया कि ज्यादा से ज्यादा बीज उत्पादन हो। इसीलिए 3.5 करोड़ का प्रोजेक्ट दिया गया है। इस प्रोजेक्ट का ही भाग बीज विधायन केंद्र जून तक बन जाएगा(दैनिक जागरण,कानपुर,10.12.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।