नर्सरी में दाखिले के लिए अभिभावकों की उलटी गिनती शुरू हो गई है। बच्चों के लिए दिल्ली के स्कूलों में दाखिले का चक्कर १ जनवरी २०११ से शुरू हो रहा है। स्कूल प्रबंधन का अभिभावकों को सलाह है कि एक ही दिन में स्कूलों में फार्म लेने भरने की ह़ड़ब़ड़ी न करें साथ ही घर से स्कूल की दूरी का ध्यान रखें ।
स्कूलों को दाखिले के लिए दी गई छूट ने अभिभावकों की परेशानी को ब़ढ़ा दिया है। अलग-अलग स्कूल प्रबंधनों का यही कहना है कि अभिभावकों को पहले ही दिन घबराकर स्कूलों में भी़ड़ लगाने की जरूरत नहीं है। अभी अभिभावक तय कर लें कि किन-किन स्कूलों में फॉर्म भरना है। इसके साथ ही अभिभावकों को यह भी ध्यान रखना चाहिए कि जिन स्कूलों में ऑनलाइन और सामान्य दोनों ही दाखिला प्रक्रिया है, वहां ऑनलाइन में फार्म भरकर भी वह अपना काम कर सकते हैं। इससे अभिभावकों के साथ ही स्कूलों को भी अधिक दिक्कत नहीं आएगी। स्कूल प्रबंधन का कहना है कि अक्सर अभिभावकों के मन में यह बात रहती है कि ऑनलाइन प्रक्रिया ठीक नहीं है या उसमें स्कूल ध्यान नहीं देता है। लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है।
दूसरी ओर अभिभावक इस दुविधा में है कि कितने स्कूलों में फार्म भरा जाए। सवालों के बाबत स्कूलों का कहना है कि अभिभावक सबसे ज्यादा घर से स्कूल की दूरी का ध्यान रखें। अधिकतर स्कूलों ने क्राइटेरिया में सबसे अधिक इसी को अंक दिए हैं। स्कूलों का कहना है कि यह बच्चों के लिए अच्छा होगा। दूर के स्कूलों में बच्चों का समय खराब होगा। दूसरा निदेशालय द्वारा तय क्राइटेरिया को ध्यान में रखें। इससे आपके बच्चे के लिए अंकों का गणित ठीक बैठेगा।
फॉर्म और पंजीकरण की तारीख
डीपीएस आरके पुरम - १ से ३१ जनवरी
डीपीएस मथुरा रोड पंजीकरण- १ से १५ जनवरी, पहली सूची १९ जनवरी और दूसरी सूची २१ जनवरी को
स्प्रिंगडेल पूसा रोड- फॉर्म १ से ७ जनवरी, पंजीकरण ७ से १७ जनवरी
एलकॉन इंटरनेशनल स्कूल - ३ जनवरी से १५ दिन तक
लक्ष्मण पब्लिक स्कूल- जनवरी पहले सप्ताह से १५ दिनों के लिए
एयरफोर्स बालभारती- १ से १५ जनवरी
डीएवी स्कूल अशोक विहार- फॉर्म १ से १५ जनवरी, सूची ७ फरवरी
बाल भारती, गंगाराम मार्ग- पंजीकरण १ से १० जनवरी, सूची २८ जनवरी
ज्ञान भारती स्कूल साकेत- जनवरी पहले सप्ताह १५ दिन के लिए(नई दुनिया,दिल्ली,24.12.2010)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।