मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

24 दिसंबर 2010

गुड़गांवःप्राथमिक शिक्षकों का प्रदर्शन

राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के सदस्यों ने साल 200 के प्राथमिक शिक्षकों को पदोन्नति न दिए जाने के विरोध में गुरुवार को जोरदार प्रदर्शन किया। इस रवैये के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए संघ ने तहसीलदार पंकज सेतिया को सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा।
इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में प्राथमिक शिक्षकों ने हिस्सा लिया। संघ की मुख्य मांगों में साल 2000 में नियुक्त शिक्षकों को तुरंत प्रभाव से पदोन्नत करना शामिल रहा। इसके अलावा साल 2000 के प्राथमिक शिक्षकों की बंचिग वापस लेने, उन्हें पुन: बहाल करने और रिकवनरी न करने, छठे वेतन आयोग की वेतन कटौती वापस करने, प्राथमिक शिक्षकों को 4200 ग्रेड पे और बेसिक पे 16290 करने, प्राथमिक शिक्षकों को शारीरिक शिक्षक और कला अध्यापकों की तरह सीधे स्कूल प्रवक्ता के पदों पर पदोन्नत करने की मांग की गई। जिला प्रधान विनोद ठाकरान ने कहा कि यदि मांगों को नहीं माना जाता तो आंदोलन और अधिक तेज किया जाएगा। सरकार लगातार प्राथमिक शिक्षकों की अनदेखी कर रही है(नवभारत टाइम्स,गुड़गांव,24.12.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।