सेकंड ग्रेड शिक्षक भर्ती से आरपीएससी से अब स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है, इससे अभ्यर्थियों की समस्या और बढ़ गई है। अभ्यर्थी असमंजस में हैं कि उनका प्रवेश पत्र मिलेगा या नहीं। कलेक्ट्रेट में बनाए गए कंट्रोल रूम में शनिवार सुबह से अभ्यर्थियों की कतारें लगी रही। कंट्रोल रूम पर भी हिंदी विषय से परीक्षा देने वालों के प्रवेश पत्र नहीं मिल रहे हैं।
बताया गया कि आरपीएससी से हिंदी विषय वाले अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र 20 दिसंबर से मिलना शुरू होंगे। गौरतलब है कि आरपीएससी ने सेकंड ग्रेड भर्ती परीक्षा में बार कोड गलत अथवा नहीं भरने की स्थिति में प्रदेश के 15 हजार अभ्यर्थियों के आवेदन पत्र निरस्त कर दिए थे, तथा उसके बाद वापस उसे परीक्षा में शामिल किया गया है। इधर, छात्रों को आरपीएससी से कोई स्पष्ट निर्देश नहीं होने के कारण समस्या बढ़ गई है। जबकि रविवार से इन परीक्षाओं का आयोजन विषयवार होना है।
हिंदी विषय के प्रवेश पत्र 20 से मिलेंगे
कलेक्ट्रेट परिसर में बनाए गए कंट्रोल रूम से जानकारी मिली है कि हिंदी विषय से परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र 20 से मिलने की संभावना है। आरपीएससी ने विषयवार ही निरस्त आवेदन पत्रों को दुरुस्त किया है। सिर्फ हिंदी विषय ही बाकी रह गया है। जिसका अपडेशन 20 दिसंबर से शुरू हो जाएगा(दैनिक भास्कर,उदयपुर,18.12.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।