मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

27 दिसंबर 2010

नौकरी के लिए अपनी ब्रांडिंग जरूरी

डिजिटल वर्ल्ड में अपने आपको प्रस्तुत करना बेहद आसान और महत्वपूर्ण हो चला है। खासकर उन लोगों के लिए जो अपने कॅरिअर को लेकर बहुत सजग हैं। इंटरनेट की दुनिया में नेटवर्किंग साइट, खासकर कॅरिअर नेटवर्किंग साइट, के जरिए आप "खुद की ब्रांडिंग" कर सकते हैं। यह बेहद जरूरी है कि आप नेटवर्किंग रिश्ता सही राह पर लेकर जाएं। इसके अलावा यह भी देखना जरूरी है कि आप जिस नेटवर्किंग साइट पर रजिस्टर कर रहे हैं वह आपका कॅरिअर ग्राफ े ऊपर ले जाने के लिहाज से सही है। एक बार अपने आपको को नेटवर्किंग साइट में शामिल करने के बाद अपका अस्तित्व दुनिया भर के लोगों के समक्ष जाहिर हो जाएगा। इस बदलते समय के लिए एक बेहद महत्वपूर्ण बात यह भी है कि आप खुद की ब्रांडिंग करने के लिए नए गुणों की तलाश करें। अब आप कोई प्रोफ्रेशर नहीं हैं, न ही कर्मचारी और केवल एक जॉब शीर्षक। अब आप एक "ब्रांड" हैं। ब्रांडिंग एक ऐसी चीज है जिसे सीखना भी आवश्यक है। एक प्रोफेशनल के लिए जरूरी है कि वह अपने रोजगार सुरक्षा को बनाए और ब्रांडिंग इसका महत्वपूर्ण अंग है। इंटरनेट के विकास के साथ-साथ, खासकर गूगल के उदय के बाद यह काफी गंभीर हो गया है कि जब ऑनलाइन नियोक्ता या बिजनेस पार्टनर आपके नाम से सर्च करेगा तो किस तरह की जानकारी सामने आती है। इसलिए यह प्रासंगिक हो गया है कि अपनी ब्रांडिंग सही संदेश के साथ की जाए, नहीं तो गूगल आपका प्रासंगिक संदेश गलत तरीके से भी पेश कर सकता है।

जैसा कि मैंने कहा कि आपको नेटवर्किंग साइट पर अपनी प्रोफाइल बनाते वक्त सावधानी बरतनी चाहिए। खासकर प्रोफेशनल नेटवर्किंग साइट जैसे "अपना सर्किल डॉट कॉम" या अन्य सोशल नेटवर्किंग साइट जैसे फेसबुक, ऑरकूट आदि में अपने बारे में सही संदेश देना जरूरी है क्योंकि आपकी स्थिति इन नेटवर्किंग साइटों पर काफी कुछ बयान कर जाती है। इससे कोई मतलब नहीं आपने नियोक्ता के समक्ष क्या बातें की हैं। आजकल नियोक्ता नियुक्ति का निर्णय इन नेटवर्किंग साइट पर लोगों की प्रोफाइल की समीक्षा करने के बाद ही करते हैं। यह प्रवृत्ति देखते हुए उम्मीदवारों को कुछ संकेत शब्दों का प्रयोग कर अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, विशेषज्ञता का स्तर और इंडस्ट्रीज में अनुभवों का विवरण देना काफी महत्वपूर्ण है। जैसे कि वह नेटवर्किंग साइट पर विचार का आदान-प्रदान करते वक्त प्रतिदिन होने वाली रोचक घटनाओं के बारे में बात कर सकते हैं।


एक खास सुझाव यह भी कि उम्मदीवारों को अपनी कोई ऐसी फोटो या वन-लाइनर नहीं डालनी चाहिए जिससे कि उसके व्यक्तित्व पर प्रतिकूल प्रभाव पड़े। यहां अन्य कदम जो आप उठा सकते हैं कि आप अपने दोस्तों या अध्यापकों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में सुझाव प्राप्त करें। सुझाव तीन प्रकार से कार्य कर सकते हैं - वह दूसरों के समक्ष आपकी महत्ता दर्शाते हैं, किसी के लिए काम करने वाला व्यक्ति यदि सुझाव देता है तो कि आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। ये सभी चीजें आपको अपनी मार्केटिंग करने में सहयोगी साबित हो सकती हैं। कॉलेज विद्यार्थियों या ग्रेजुएट युवा जो रोजगार की तलाश में हैं, उनके लिए सुझाव है कि वह अपनी प्रोफाइल में ऐसा कुछ न लिखें जिससे नियोक्ताओं पर उलटा असर पड़े या आपकी स्थिति खतरे में पड़ जाए। एक बात का और ध्यान रखें कि अपने नेटवर्क में ऐसे लोगों को जोड़ें जो असल में आपका व्यक्तित्व दर्शाते हों। 

इससे नियोक्ता अच्छे प्रोफेशनल्स को साथ में देख कर आसानी से प्रभावित हो सकता है। इसके अतिरिक्त एक अच्छा विचार यह भी है कि आप नेटवर्किंग साइट पर ऐसी फोटो लगाएं जिसमें आपका स्मार्ट दिखें और आत्मविश्वास झलकता हो। कॅरिअर नेटवर्किंग साइट भारत के साथ-साथ विदेशों में भी आपके विकास के लिए सहयोगी साबित हो सकते हैं। ब्लॉग या समुदाय बनाने से विस्तृत रूप से आपकी पहचान बढ़ जाती है(योगेश बंसल,मेट्रोरंग,नई दुनिया,दिल्ली,27.12.2010)। 

1 टिप्पणी:

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।