मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

29 दिसंबर 2010

मुंबई का विल्सन कॉलेजःआम आदमी के लिए 'इंग्लिश का छोटा रिचार्ज'

विल्सन कॉलेज के बीएमएम (फाइनल इयर) छात्रों ने नए साल को खास ढंग से मनाने की तैयारी की है। महानगर की भागदौड़ में कमाने की जद्दोजहद की बीच फंसे आम आद

मी को अंग्रेजी का कामचलाऊ ज्ञान देने के लिए वे 3-5 जनवरी के बीच विशेष अभियान चलाने जा रहे हैं। इस दौरान ऐसे लोगों को, जिन्हें अंग्रेजी में फॉर्म आदि भरने में दिक्कत आती है, वे इसकी बारीकियां सिखाएंगे। कार्यक्रम के संयोजक और स्टूडेंट धीरेंद्र मिश्रा ने एनबीटी को बताया कि लोगों को एक कार्ड में उनके सभी विवरण भरना सिखाया जाएगा ताकि वे बैंक, पासपोर्ट ऑफिस या किसी भी जगह जाएं तो अपने विवरण बिना हिचक भर सकें। अंग्रेजी अभ्यास के लिए एक पुस्तिका भी वितरित की जाएगी। जो लोग आगे भी अंग्रेजी सीखना चाहते हैं, तो उन्हें संबंधित एनजीओ की जानकारी दी जाएगी।
फाइनलइयर के 6 छात्रों के इस कैंपेन में 14 अन्य वालंटियर्स भी शामिल होंगे। स्टूडेंट अभ्रज्योति चक्रवर्ती ने बताया, 'पढ़ाई का आखिरी साल है, इसलिए हमने कुछ सार्थक करना चाहते थे। हमारा लक्ष्य है करीब 8 हजार लोगों को सामान्य कामकाज की अंग्रेजी सिखाना। तीन और चार जनवरी को हम चर्चगेट और दलाल स्ट्रीट पर कैंपेन करेंगे और पांच को गेट वे पर। 6 जनवरी को विल्सन कॉलेज से मुंबई सेंट्रल तक रैली निकाली जाएगी। इसमें हम और अधिक लोगों अंग्रेजी का छोटा रिचार्ज देंगे।(नवभारत टाइम्स,मुंबई,29.12.2010)'

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।