मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

12 दिसंबर 2010

पंजाबःन्यायिक सेवा की भर्ती इसी माह

पंजाब सिविल सर्विस (ज्यूडीशियल) की भर्ती प्रक्रिया को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट इसी माह पूरा करेगा। लिखित परीक्षा में सफल रहे उम्मीदवारों की मौखिक परीक्षा और साक्षात्कार दिसंबर माह के अंत में होंगे, जिसके बाद गणतंत्र दिवस पर इन उम्मीदवारों की जज के लिए ट्रेनिंग आरंभ की जा सकेगी।

हाईकोर्ट सूत्रों के मुताबिक पंजाब लोक सेवा आयोग (पीपीएससी) घोटाले के बाद दोबारा नियुक्ति पाने वाले सत्रह जजों के साथ ही इन उम्मीदवारों की ट्रेनिंग आरंभ की जाएगी। इसमें हरियाणा सिविल सर्विस (एचसीएस) के उम्मीदवारों को भी शामिल करने का प्रयास किया जाएगा और लगभग 200 न्यायिक अधिकारियों को चंडीगढ़ ज्यूडीशियल अकादमी में ट्रेनिंग दी जाएगी।

पीसीएस (ज्यूडीशियल) की भर्ती के लिए अक्टूबर माह में लिखित परीक्षा ली गई थी। इस परीक्षा का परिणाम नवंबर माह में घोषित किया गया था। कुल 85 पद भरे जाने हैं। इसके लिए मुख्य परीक्षा में 950 उम्मीदवार बैठे थे। अब 102 उम्मीदवारों को मौखिक परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। हाईकोर्ट प्रशासन ऐसे में प्रयास कर रहा है कि इसी माह भर्ती प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाए।

इसके बाद गणतंत्र दिवस पर पीसीएस के साथ साथ एचसीएस के उम्मीदवारों को भी एक साथ ट्रेनिंग के लिए चंडीगढ़ ज्यूडीशियल अकादमी बुला लिया जाए। न्यायिक अधिकारियों की भर्ती प्रक्रिया हाईकोर्ट के जस्टिस एसके मित्तल, जस्टिस रणजीत सिंह व जस्टिस महेश ग्रोवर की कमेटी की देखरेख में की जा रही है(ललित कुमार,दैनिक भास्कर,चंडीगढ़,12.12.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।