मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

29 दिसंबर 2010

पश्चिम बंगालःसाढ़े छह हजार बहालियां शीघ्र

मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य के नेतृत्व में मंगलवार को हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में बंगाल सरकार ने कई महत्वपूर्ण फैसले लिए। बैठक के बाद वित्तमंत्री असीम दास गुप्ता ने बताया कि कैबिनेट ने फैसला लिया गया है कि शिक्षा, जन स्वास्थ्य, गृह समेत कुछ और अन्य विभागों में 6,339 नये पद सृजित किये जायेंगे। इन पदों पर नियुक्तियां शीघ्र होंगी। राज्य के मालदा, मुर्शिदाबाद और नदिया में तीन नये मेडिकल कालेज खुलेंगे। इनमें एक सरकारी अस्पताल को अपग्रेड कर मेडिकल कालेज अस्पताल बनाया जायेगा। इसके लिए 472 डाक्टर और 375 नर्सो की नियुक्ति की जायेगी। इसके अलावा खड़गपुर में जीआरपी थाने खुलेंगे।
वर्ष 2001 में 38 असंगठित क्षेत्रों के कर्मचारियों व श्रमिकों के लिए राज्य सरकार ने पीपीएफ योजना शुरू की थी जिसमें 20 रुपये सरकार और 20 रुपये कर्मचारी की ओर से जमा किया जाता है। आज की बैठक में अब 23 और संगठित क्षेत्रों के श्रमिकों को शामिल करने को हरी झंडी दे दी गयी। इससे असंगठित क्षेत्र के करीब 42 लाख कर्मचारी व श्रमिक लाभान्वित होंगे। इन लोगों के लिए पीपीएफ के साथ जीवन बीमा भी शुरू किया गया है। राज्य सरकार के कर्मचारी की यदि ड्यूटी के दौरान मौत हो जाती है अथवा दुर्घटना में अपंग हो जाते हैं तो अब उनकी अविवाहित बेटी को भी नौकरी मिलेगी और जब उसकी शादी हो जायेगी तो वेतन के चार हिस्सों में से एक हिस्सा मां-बाप को देना होगा। पिछड़े जिले में उद्योग लगाने वालों को विशेष छूट दिए जाने की घोषणा की गई है(दैनिक जागरण,कोलकाता,29.12.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।