मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

29 दिसंबर 2010

हरियाणाःपुलिस विभाग में 10 हजार सिपाहियों की भर्ती प्रक्रिया शुरू

हरियाणा के गृह, खेल एवं उद्योग राज्य मंत्री गोपाल काडा ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश वासियों को हर प्रकार से सुरक्षा मुहैया करवाने के लिए वचनबद्ध है और पुलिस विभाग में सिपाहियों की कमी को पूरा करने के लिए 10 हजार सिपाहियों की भर्ती प्रक्रिया जारी है। वे आज स्थानीय लोक विश्रामगृह में अपने 46वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में आयोजित एक सम्मान समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। इस समारोह का आयोजन किसान प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष राजेश कासनिया द्वारा किया गया था।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री चौ. भूपेन्द्र सिंह हुड्डा की सर्वहितकारी सोच के परिणामस्वरूप हरियाणा में विकास के हर क्षेत्र में नये आयाम स्थापित किए है। प्रदेश सरकार द्वारा क्रियान्वित विकासशील और जनकल्याणकारी योजनाओं से समाज का प्रत्येक वर्ग के लोग लाभान्वित हो रहे है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की नई खेल नीति के कारण ही हरियाणा के खिलाड़ियों ने हाल ही में सम्पन्न कॉमनवैल्थ गेम एवं एशियाड खेलों में सर्वाधिक मैडल जीतकर पूरे विश्व में भारत का ही नाम नहीं अपितु हरियाणा प्रदेश का रोशन किया है। इसी खेल नीति की बदौलत ही आज प्रदेश का युवा खेलों की ओर पूरी तरह से आकर्षित है। गोपाल काडा ने लोगों को नववर्ष की बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

पूर्व मंत्री अत्तार सिंह सैनी ने समारोह को सम्बोधित करते हुए गोपाल काडा को जन्मदिवस की बधाई दी और उनकी दीर्घायु की कामना की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में आज प्रदेश प्रगति के पथ पर अग्रसर है। समारोह के आयोजक राजेश कासनिया ने अपने स्वागत भाषण में गृहमंत्री गोपाल काडा को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी और कहा कि वे इसी प्रकार लोगों की भलाई करते रहे और जीवन में आगे बढ़ते रहे। उन्होंने इस अवसर पर विश्वास दिलाया कि जो भी जिम्मेवारी उन्हे सौंपी जाएगी वे उस पर खरा उतरने के प्रयास करेगे। 

हांसी में जल्द ही बनेगा नया खेल स्टेडियम
पत्रकार सम्मेलन में पत्रकारों द्वारा यह कहने पर कि हासी में कोई खेल स्टेडियम नहीं है जबकि इस क्षेत्र में कई प्रसिद्ध खिलाड़ी है जिन्होंने हाल ही में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में पदक अर्जित किए थे, इस पर गृहमंत्री गोपाल काडा ने कहा कि हासी शहर में शीघ्र ही एक नया खेल स्टेडियम बनाया जाएगा। कानून व्यवस्था पर बोलते हुए काडा ने कहा कि हरियाणा प्रदेश में अमन चैन का माहौल है और किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए चाक चौबंद प्रबन्ध हैं तथा पुलिस बल पूरी तरह से चौकसी बरत रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि राष्ट्रीय राजधानी के नजदीक एन सी आर क्षेत्रों में भी विशेष सुरक्षा के प्रबन्ध किए गए है। उद्योग नीति बारे पत्रकारों के प्रश्न का उत्तार देते हुए उन्होंने कहा कि हरियाणा में उद्योग लगाने वालों को राज्य सरकार द्वारा हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है और उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए नये वर्ष में एक नई औद्योगिक नीति लागू की जाएगी। हासी शहर में आटो मार्केट के बारे में उन्होंने पत्रकारों को बताया कि इस बारे भी वे पूरी कौशिश करेगे कि सम्बधित मिस्त्रियों को दुकान आबंटित हो। हजका विधायकों के निर्णय बारे पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इस पर विधानसभा अध्यक्ष द्वारा निर्णय किया जाना है(दैनिक जागरण,हांसी,29.12.2010)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।