बिहार के राज्यपाल व कुलाधिपति देवानंद कुंवर ने कहा कि शोध स्तर पर काफी सुधार लाने की जरूररत है । इस दिशा में कारगर कदम उठाया जा रहा है । उन्होंने शैक्षणिक आदान-प्रदान से ज्यादा सांस्कृतिक आदान-प्रदान पर बल देते हुए कहा कि संस्कृति पर ही मानवता निर्भर है । उन्होंने उच्चतर शिक्षा को मजबूत करने पर जोर देते हुए कहा कि जब तक प्राइमरी शिक्षा में सुधार नहीं होगा तब तक उच्चतर शिक्षा का स्तंभ मजबूत नहीं होगा ।
वे सोमवार को मगध विश्वविद्यालय का २०वें दीक्षांत समारोह को संबोधित कर रहे थे । उन्होंने कहा कि भगवान बुद्ध से ब़ड़ा कोई शिक्षक नहीं है । उनके उपदेश और संदेश का आज पूरी दुनिया लोहा मान रही है । बुध ने शांति, अहिंसा, कヒणा और दया का पाठ प़ढ़ाया जिससे समस्त जीवों का कल्याण हो । कहा कि अफगानिस्तान और मगध का संबंध पुराना है । इस संबंध को और प्राग़ढ़ करना चाहिए । दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए राज्य पाल सुबह सा़ढ़े ११ बजे विशेष विमान से बोध गया पहुंचे । समारोह का उद्घाटन करने के बाद उन्होंने बांग्लादेश से मिली बुद्घ की प्रतिमा का अनावरण किया । समारोह में गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में काबुल अफगानिस्तान के मशल इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन के कुलपति एम जबीदुल्ला भी उपस्थित थे (नई दुनिया,दिल्ली,21.12.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।