छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने दसवीं और बारहवीं की वार्षिक परीक्षा की समय-सारिणी घोषित कर दी है। दसवीं की परीक्षा 3 मार्च और बारहवीं की परीक्षा १ मार्च से होगी।
दोनों ही परीक्षाओं के लिए सुबह 8 से 11.30 बजे का समय निर्धारित किया गया है।माशिमं द्वारा हाई स्कूल परीक्षा के लिए घोषित समय-सारणी के अनुसार 3 मार्च को पर्यावरण, 5 मार्च को संस्कृत, मराठी, उर्दू,
बंगला, गुजराती, तेलगू, तमिल, पंजाबी, सिंधी, मलयालम, कन्नड़ और उड़िया, 8 मार्च को गणित, 10 मार्च को प्रथम भाषा (विशिष्ट) हिंदी, अंग्रेजी, मराठी और उर्दू, 12 मार्च को सामाजिक विज्ञान, 15 मार्च को विज्ञान,
17 मार्च को द्वितीय व तृतीय भाषा सामान्य हिंदी, 24 मार्च को द्वितीय व तृतीय भाषा सामान्य अंग्रेजी, 29 मार्च को केवल मूक बधिर छात्रों के लिए ड्राइंग एंड पेंटिंग एवं 30 मार्च को दृष्टिहीन छात्रों के लिए संगीत की परीक्षा होगी।
हायर सेकेंडरी के लिए 1 मार्च को पर्यावरण, 4 मार्च को इतिहास, भौतिक शास्त्र, एलीमेंट्स ऑफ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट, एलीमेंट्स ऑफ एग्रीकल्चर साइंस एंड मैथमैटिक्स, ड्राइंग एंड पेंटिंग और फू ड एंड न्यूट्रिशन, 7 मार्च को प्रथम भाषा (विशिष्ट) हिंदी,
अंग्रेजी, मराठी, उर्दू, 11 मार्च को राजनीति विज्ञान, रसायन शास्त्र, एप्लाइड एक्रोमिक्स एंड कमर्शियल जियोग्राफी, एलीमेंट्स ऑफ इंडस्ट्रियल ऑर्गनाइजेशन, क्रॉप प्रोडक्शन एंड हार्टिकल्चर, स्टिल लाइफ एंड डिजाइनिंग, फिजियोलॉजी एंड फस्र्ट एड, 14 मार्च को भूगोल, 16 मार्च को द्वितीय भाषा हिंदी,
संस्कृत, मराठी, उर्दू, पंजाबी, सिंधी, बंगाली, गुजराती, तेलगू, तमिल, मलयालम, कन्नड़, उड़िया, 18 मार्च को अर्थशास्त्र, जीव विज्ञान, बुक कीपिंग एंड एकाउंटेंसी, एलीमेंट्स ऑफ एनिमल हस्ब्रेंडी एंड पोल्ट्री फार्मिग,
हिस्ट्री ऑफ इंडियन आर्ट, एलीमेंट्स आफ साइंस, 22 मार्च को गणित, 23 मार्च को ड्राइंग एंड डिजाइनिंग, समाज शास्त्र, कृषि (कला समूह) स्टेनो टायपिंग, होम साइंस एनाटामी फिजियोलाजी, मनोविज्ञान, भारतीय संगीत, डांसिंग, 25 मार्च को
वाणिज्यिक गणित, संस्कृत (मानविकी समूह एवं प्रथम भाष), 28 मार्च को कंप्यूटर एप्लीकेशन की परीक्षाएं होंगी(दैनिक भास्कर,रायपुर,6.1.11)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।