मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

06 जनवरी 2011

झारखंडःबांग्ला भाषा के प्रचार को निकला भाषा-रथ

झारखंड में बांग्ला भाषा के प्रचार-प्रसार के लिए बंगभाषी समन्वय समिति द्वारा बुधवार को जमशेदपुर में 'भाषा रथ' निकाला गया। पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री पार्थ दे सादा ने झंडा दिखाकर यात्रा को रवाना किया। 'भाषा रथ' पूरे झारखंड में भ्रमण करेगा। कवि गुरु रवींद्रनाथ ठाकुर, बिरसा मुंडा व मुजोबुर्रहमान की तस्वीर से रथ को आकर्षक रूप दिया गया है। इस अवसर पर पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा प्रदत्त उपहार एक लाख 'किसलय' एवं दस हजार 'वर्ण-परिचय' बांग्ला पुस्तक निरक्षर बंग्लाभाषी व अन्य के बीच वितरित किया जाएगा। इस मौके पर सर्वभारतीय संपादक चित्रा लाहिड़ी एवं निखिल भारत बंग साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष जयंत घोष उपस्थित थे। झारखंड बंगाली उद्योग बंगाली उद्योग व्यवसाय संघ के अध्यक्ष धु्रब मित्र ने कहा कि सिंह भूम, सरायकेला, खरसांवा, संथाल परगना, बोकारो, रांची आदि स्थानों में भारी संख्या में बंग्लाभाषी रहते हैं(दैनिक जागरण,रांची,6.1.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।