मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

27 जनवरी 2011

चौधरी चरण सिंह विविः2 से 11 फरवरी तक चलेंगी बैक पेपर परीक्षाएं

चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी की ओर से वार्षिक प्रणाली वाले प्रोफेशनल कोर्सेज की बैक पेपर परीक्षाओं का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। प्रोफेशनल के 10 कोर्सेज के छात्रों की बैक परीक्षाएं 2 फरवरी से शुरू होंगी। डेढ़ सप्ताह तक चलने वाली स्पेशल बैक परीक्षाओं के लिये एडमिट कार्ड इस सप्ताह के भीतर यूनिवर्सिटी द्वारा जारी कर दिये जाएंगे। यूनिवर्सिटी के इस निर्णय से अर्से से बैक परीक्षाएं होने का इंतजार कर रहे छात्रों ने राहत की सांस ली है।
यूनिवर्सिटी द्वारा वार्षिक प्रणाली वाले प्रोफेशनल कोर्सेज के फाइनल ईयर के जिन छात्रों का बैक आने के कारण रिजल्ट रुका हुआ है, उनके लिये विशेषतौर पर यह बैक परीक्षाएं आयोजित करायी जा रही हैं। वार्षिक प्रणाली वाले प्रोफेशनल कोर्सेज में बीएससी माइक्रोबायोलॉजी, बीएसी नर्सिग, बीएससी बायोटैक्नोलॉजी, बायोइनफोर्मेटिक्स, बीओटी, बीपीटी, बीएमआरडीआईटी, बीएमएलटी, एमपीटी व बीएमएम सहित कई अन्य कोर्स भी शामिल हैं। इन सभी कोर्सेज के छात्रों की विशेष बैक पेपर परीक्षाएं दो से ग्यारह फरवरी तक आयोजित होंगी।
इसके लिये यूनिवर्सिटी की ओर से प्रोफेशनल कोर्सेज को आदेश जारी कर दिये गये हैं। यूनिवर्सिटी के प्रशासनिक अधिकारी एस सी पिपलानी ने बताया कि वार्षिक प्रणाली वाले छात्रों की डिग्रीयां पूरी कराने के लिये विशेष बैक पेपर परीक्षा आयोजित करायी जा रही है। बैक पेपर परीक्षा में शामिल होने के लिये विभिन्न प्रोफेशनल कोर्सेज के छात्रों को इस सप्ताह के अंत तक एडमिट कार्ड जारी कर दिये जाएंगे। इस विशेष परीक्षाओं से छात्रों को काफी सहूलियत मिलेगी।

यूनिवर्सिटी के निर्णय से करीब ढाई हजार छात्रों को मिलेगा लाभ

यूनिवर्सिटी द्वारा वार्षिक प्रणाली वाले प्रोफेशनल कोर्सेज के छात्रों की डिग्रीयां पूरी कराने के लिये विशेष रूप से बैक पेपर परीक्षाएं कंडक्टर करायी जा रही हैं। इसमें जिले के 28 प्रोफेशनल कॉलेज के ढाई हजार छात्र शामिल होंगे। वहीं इससे छात्रों के कॅरियर की रुकी हुई गाड़ी को काफी मदद मिलेगी।


परीक्षा के वक्त इन बातों पर छात्र दें ध्यान
- पूरे कोर्स के बजाय करें सलेक्टिव स्टडी
- बनाये गये नोट्स से करे रिवीजन 
- चैप्टर के मुख्य बिंदुओं पर दे ध्यान
- समय प्रबंधन का रखे विशेष ख्याल
- एग्जाम के वक्त खान-पान पर दे ध्यान
- देर रात तक पढ़ने की जगह सुबह उठकर पढ़ें
(हिंदुस्तान,गाजियाबाद,26.1.11)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।