मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

27 जनवरी 2011

मध्यप्रदेशःस्कूलों के ग्रेड की एंट्री 10 फरवरी तक जरूरी

संपूर्ण शिक्षित ग्राम योजना के तहत शिक्षकों को सम्मान राशि देने स्कूलों के ग्रेड की एंट्री दस फरवरी तक एजुकेशन पोर्टल पर करना होगी। स्कूल की कक्षाओं में 80 प्रतिशत उपस्थिति की जानकारी मिलेने के बाद ही वे सम्मान राशि के हकदार हो सकेंगे।

राज्य शिक्षा केंद्र के आयुक्त मनोज झालानी ने विभिन्न जिलों के जिला परियोजना समन्वयकों (डीपीसी) को निर्देश दिए हैं कि वे कक्षा एक से आठ तक की कक्षाओं के मासिक टेस्ट की ग्रेडिंग की जनवरी महीने की दक्षता संवर्धन संबंधी जानकारी पोर्टल पर डाल दें। इसमें उन्हें ग्रेड की एंट्री भी करना होगी तथा पिछले महीनों की जानकारी जहां से एंट्री नहीं की गई वह भी उन्हें पोर्टल पर लोड करना होगी।


इसी सत्र में किया जाएगा मूल्यांकन
सभी डीपीसी से यह जानकारी जल्द एंट्री करवाए जाने का मुख्य कारण इसी शैक्षणिक सत्र में उसका मूल्यांकन करवाया जाना है। इसके बाद ही शिक्षकों को सम्मान निधि दी जा सकेगी(अनुराग शर्मा,दैनिक भास्कर,भोपाल,27.1.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।