पुलिस बहाली की जांच परीक्षा हजारीबाग स्टेडियम में शनिवार सात बजे सुबह से शुरू हो गयी। आज सिर्फ रामगढ़ जिले की बहाली के लिए दौड़ होनी थी। आज कुल 12 सौ प्रतिभागियों को पहुंचना था मगर छह सौ अभ्यर्थी ही शामिल हुए। दौड़ के बाद दो सौ अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया, जिनमें 20 युवतियां भी शामिल है। अभ्यर्थियों को उंची कूद, गोला फेंक, लंबी कूद व 30 अंक के लिखित परीक्षा से गुजरना पड़ा। देर शाम तक अभ्यर्थियों को शारीरिक जांच परीक्षा चल रही थी।
चतरा एसपी प्रभात कुमार की अध्यक्षता में चल रही पुलिस बहाली जांच परीक्षा के मौके पर हजारीबाग एसपी पंकज कंबोज, गिरिडीह एसपी अमोल विष्णुकांत होमकर, कोडरमा एसपी क्रांति कुमार, जैप सात के समादेष्टा शशिकांत कुजूर, रामगढ़ डीएसपी सनत कुमार सोरेन आदि मौजूद थे। पुलिस बहाली को लेकर आज शहर में चारों तरफ अभ्यर्थियों की आवाजाही दिखाई दी। अभ्यर्थियों व उनके परिजनों को रात्रि विश्राम के लिए शहर के विभिन्न होटलों के चक्कर लगाते देखे गए। इतना ही नहीं भोजनालयों में भी अभ्यथिर्यो की काफी संख्या देखी गई। स्टेडियम परिसर के बाहर लगाए गए ठेले व खोमचों की दुकान वालों की भी चांदी रही। ख्य द्वार पर वैसे अभ्यर्थियों के चेहरे खुशी से खिले दिख रहे थे जो सफल रहे थे वहीं दूसरी ओर असफल हुए अभ्यर्थियों को निराश अपने घर को लौटते देखा गया(दैनिक जागरण संवाददाता,हजारीबाग,15.1.11)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।