मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

15 जनवरी 2011

बिहारःजाली माडल पेपर से छात्र हों सावधान

बिहार बोर्ड के परीक्षार्थी सावधान हो जायें। निजी स्वार्थ के चलते कुछेक प्रकाशकों ने दसवीं कक्षा के जाली माडल पेपर बाजार में बेच रहे हैं। ऐसे जाली माडल पेपर को खरीदने से बचें। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने पटना के खजांची रोड तथा दरभंगा टाउन में जाली माडल पेपर की बिक्री के मामले को संज्ञान में आते ही तत्काल कार्रवाई का भरोसा दिया है।
समिति के अध्यक्ष प्रो. एकेपी यादव ने शनिवार को बताया कि कुछेक प्रकाशक जाली माडल पेपर बेच रहे हैं जिसकी शिकायत मिलते ही संबंधित थानों को पत्र लिखकर कार्रवाई करने का अनुरोध किया गया है। उन्होंने दसवीं कक्षा के परीक्षार्थयों को इससे सावधान रहने की सलाह दी। बोर्ड प्रशासन द्वारा अधिकृत साहित्य भवन पब्लिकेशन्स, आगरा से प्रकाशित दसवीं कक्षा के माडल पेपर को सभी जिला मुख्यालयों में उपलब्ध कराया गया है, जहां के पुस्तक विक्रेताओं से सही माडल पेपर खरीदें(दैनिक जागरण संवाददाता,पटना,15.1.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।