राजकीय इंटर कालेजों में फिजिक्स, केमेस्ट्री, मैथ्स, अंग्रेजी के प्रवक्ताओं की कमी जल्द ही पूरी हो जाएगी। हर जिले में पदों का सत्यापन कराने के बाद शासन ने २२५९ पदों पर तैनाती के लिए स्वीकृति दे दी है। महिला इंटर कालेजों में १६०२ पदों पर भर्तियां होंगी जबकि ७३ पुरुष कालेजों में ६५७ पदों के लिए चयन प्रक्रिया जल्द ही शुरू हो जाएगी। इनमें १५०० से अधिक रिक्तियां साइंस और मैथ्स की ही हैं। शिक्षकों के लिए और भी तमाम मौके हैं। २४० जूनियर हाईस्कूलों को उच्चीकृत करके हाईस्कूल कर दिया गया है। उनमें एलटी पदों की भर्ती के लिए शासन ने सहमति दे दी है। जल्द ही उन पदों पर भी नियुक्ति होगी।
राजकीय इंटर कालेजों में पिछले कई वर्षों से रिक्त पदों पर तैनाती न होने से पढ़ाई प्रभावित हो रही है। जिले में ११ राजकीय कालेज हैं जिनमें साइंस, मैथ्स, अंग्रेजी के प्रवक्ताओं का टोटा है। जो शिक्षक रिटायर हुए या प्रोन्नत होकर कहीं और चले गए, उनके पदों पर चयन नहीं हुआ। राजकीय शिक्षक संघ ने इसे लेकर कई बार प्रदर्शन किया। पिछले दिनों सचिव माध्यमिक शिक्षा और निदेशक से मिल शिक्षकों ने राजकीय कालेजों के परिणाम में आ रही गिरावट का जिक्र किया। बताया कि शिक्षकों की कमी के कारण कई बार दूसरे विषयों के शिक्षक कोर्स पूरा कराते हैं, नतीजा होता है कि छात्र किसी तरह पास होने के लायक नंबर हासिल कर पाते हैं। संघ के प्रांतीय महामंत्री अखिलेश सिंह ने बताया कि लगातार दबाव काम आया और चयन के लिए रिक्तियां मांगी गई। माध्यमिक शिक्षा निदेशक संजय मोहन ने बताया कि इसके लिए एडी माध्यमिक को जिम्मा सौंप दिया गया है, जल्द ही नतीजे सामने आएंगे(अमर उजाला,इलाहाबाद,1.1.11)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।