मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

02 जनवरी 2011

मध्यप्रदेशःसरकारी कर्मचारियों के साल भर मजे

नए साल की शुरुआत से सरकारी कर्मचारी छुट्टियों से सालभर का कार्यक्रम तैयार करने में जुट गए है। साल 2011 में ज्यादातर छुट्टियों के सोमवार और मंगलवार को पड़ने से कर्मचारियों की योजना बनना शुरू हो गई हैं। कुछ सार्वजनिक अवकाश रविवार को होने से वे थोड़े मायूस भी हैं। वैसे 2011 एक साथ लंबी छुट्टी लेने वालों को कई मौके देने जा रहा है। छुट्टियों के लिहाज से वर्ष 2011 सरकारी कर्मचारियों पर मेहरबान होता दिखाई दे रहा है। 2011 में त्योहारों की 11 छुट्टियां सोमवार या मंगलवार को पड़ रही हैं। एक दिन का अवकाश लेकर कर्मचारी 3 या 4 दिन की छुट्टी का फायदा उठा सकते हैं। फरवरी, अपै्रल व अगस्त में ऐसे मौके ज्यादा आएंगे। राज्य शासन द्वारा वर्ष 2011 के कैलेंडर के मुताबिक 21 सार्वजनिक अवकाश रहेंगे। तीन छुट्टियां रविवार को पड़ रही हैं। तीन स्थानीय अवकाश अलग हैं। छुट्टियों के गणित में रुचि रखने वाले कर्मचारियों ने नफे-नुकसान का हिसाब लगा लिया है। उन्हें पांच छुट्टियों का नुकसान इस वजह से हो रहा है क्योंकि त्योहार या अन्य छुट्टियां रविवार या दूसरे व तीसरे शनिवार को पड़ रही हैं। तीन दिन में नौ दिन की छुट्टी: फरवरी में मिलादुन्नबी बुधवार (16 तारीख)को और संत रविदास जयंती शुक्रवार (18 तारीख) को छुट्टी है। गुरुवार (17 फरवरी) को राज्य सरकार ने ऐच्छिक अवकाश घोषित किया है। यानी बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार के बाद 19 फरवरी को तीसरा शनिवार और 20 फरवरी को रविवार रहने से लगातार 5 दिन की छुट्टियों का फायदा उठाया जा सकता है। कर्मचारियों के गणित के मुताबिक 14 फरवरी(सोमवार) व 15 फरवरी (मंगलवार) की छुट्टी ले ली जाए, तो 12 को दूसरे शनिवार व 13 फरवरी को रविवार होने से 9 दिन की छुट्टी मिल रही है। अपै्रल में छुट्टियां ही छुट्टियां : अपै्रल में भी कर्मचारियों को कई छुट्टियां मिल रही हैं। 3 को रविवार है, 4 को गुड़ी पड़वा व 5 को चैती चांद का अवकाश है। इसके बाद 9 को दूसरा शनिवार, 10 को रविवार, 12 को रामनवमी (मंगलवार) , 14 (गुरुवार) को अंबेडकर जयंती व वैशाखी के साथ 16 को महावीर जयंती की छुट्टी है(दैनिक जागरण,भोपाल,2.1.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।