मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

13 जनवरी 2011

कैट के इंटरव्यू 23 फरवरी से

देश के 10 भारतीय प्रबंध संस्थानों (आइआइएम) के अलावा 159 प्रबंध संस्थानों में दाखिले के लिए आयोजित कैट-2010 का परिणाम बुधवार को घोषित कर दिया गया। इस लिखित परीक्षा के परिणाम कैट की वेबसाइट 666.Yं3्रे.्रल्ल पर देखे जा सकते हैं। कैट के परिणाम के आधार पर आइआइएम लखनऊ ने अपने यहां पोस्टग्रेजुएट प्रोग्राम इन मैनेजमेंट और पोस्टग्रेजुएट प्रोग्राम इन एग्री बिजनेस मैनेजमेंट में दाखिले के लिए अगले चरण में होने वाली समूह परिचर्चा (ग्रुप डिस्कशन) और साक्षात्कार के लिए सूचियां तैयार कर ली हैं। इन अभ्यर्थियों के रजिस्ट्रेशन नंबर आइआइएम लखनऊ की वेबसाइट पर देखे जा सकते हैं। ऐसे अभ्यर्थियों के लिए आईआईएम लखनऊ 23 फरवरी से 29 मार्च तक इंटरव्यू आयोजित करेगा। आईआईएम लखनऊ में पोस्टग्रेजुएट प्रोग्राम इन मैनेजमेंट और पोस्टग्रेजुएट प्रोग्राम इन एग्री बिजनेस मैनेजमेंट की कुल 419 सीटें हैं। कैट-2010 के संयोजक और आईआईएम लखनऊ की प्रवेश समिति के अध्यक्ष प्रो.हिमांशु राय ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के स्थान, तारीख और समय की जानकारी जल्द ही दी जाएगी। अभ्यर्थियों को इंटरव्यू कॉल लेटर के साथ पर्सनल डेटा फॉर्म और अन्य संलग्नक भेजने की तैयारी चल रही है। आईआईएम लखनऊ ने समूह परिचर्चा और पर्सनल इंटरव्यू (जीडीपीआई) के लिए अभ्यर्थियों के चयन का आधार भी वेबसाइट पर स्पष्ट कर दिया है। प्रो.राय ने बताया कि आईआईएम लखनऊ ने समूह परिचर्चा और पर्सनल इंटरव्यू (जीडीपीआई) के लिए कैट के वेटेज को इस बार 30 से बढ़ाकर 37.5 कर दिया है। वहीं हाईस्कूल, इंटरमीडिएट और स्नातक स्तर पर प्राप्त अंकों में से प्रत्येक के लिए 2.5 का वेटेज तय किया गया है। अभ्यर्थी के कार्यानुभव को भी 2.5 का वेटेज दिया गया है(दैनिक जागरण,लखनऊ,13.1.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।