माइक्रोटेक कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी की मलदहिया व संकटमोचन शाखा के 61 छात्रों का चयन देश की श्रेष्ठ कंपनियों में किया गया है। तिकोना डिजिटल नेटवर्क में 20 छात्र टेक्निकल व सेल्स एक्जीक्यूटिव के लिए चयनित किए गए हैं। इसमें रवि कुमार, कृष्ण प्रकाश जायसवाल, ब्रिजेंद्र नाथ त्रिपाठी, मनोज सोनी, दीपक केशरी, संतोष यादव, संतोष कुमार, मानवेंद्र सिंह, विनय जायसवाल, मुकेश कुमार सिंह, अभिषेक कुमार सिंह, विभा वेंदु नायडू, मुहम्मद परवेज आलम, गजेंद्र प्रताप, पवन सिंह, रवींद्र गोस्वामी, मनजीत कुमार श्रीवास्तव, सीमान्वला पांडा, पुनीत कुमार पांडेय व आशीष तिवारी शामिल हैं।
इसके अलावा रेलिगेयर कंपनी में 23 छात्र कस्टमर केयर तथा टेली एक्जीक्यूटिव के पद पर चयनित किए गए हैं। इसमें गौरव गुप्त, मनीष कुमार पांडेय, सद्दाम खान, अमरजीत यादव, मुहम्मद रिजवान, अनुराग कुमार मौर्य, आशीष गुप्त, गौरव गुप्त, स्वेता वर्मा, अभिषेक गांगुली, अनामिका सिंह, सूर्या वर्मा, अनंत प्रकाश गिरि, भारती कुमारी, दीपक प्रकाश केशरी, प्रिया चौबे, विजय सिंह, रंजीत सिंह, अनु राय, सीमा सरकार, अनुश्री श्रीवास्तव, प्रियंका दुबे, निहारिका सिंह हैं। सिप्ला में टीम लीडर के तौर पर गरिमा सिंह का चयन किया गया है। वीवीआईपी कंपनी ने माइक्रोटेक कॉलेज के पंद्रह मेधावियों को कस्टमर केयर के पद पर चुना है। इसमें घनश्याम पांडेय, प्रकृति चतुर्वेदी, अनुराधा राय, निहारिका पांडेय, उरूज हसन, स्वेता वर्मा, सपना सोनी, विजय सिंह, अल्पना गुप्ता, मनीष सिंह, सिद्धार्थ सिंह, धर्मेद्र यादव, अनिल बरनवाल, जयश्री, सूर्या वर्मा शामिल हैं। बीसीए, एमसीए, एमएससी आईटी, बीबीए, एमबीए व बीएससी बायोटेक के इन विद्यार्थियों का पैकेज एक लाख 20 हजार रुपये से एक लाख बानवे हजार रुपये के बीच है। माइक्रोटेक कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी एचसीएल सीडीसी का अधिकृत नोडल सेंटर है। यहां कंप्यूटर हार्डवेयर एवं नेटवर्किग इंजीनियरिंग के साथ साफ्टवेयर में भी एडवांस लेवल की ट्रेनिंग होती है। इन पाठ्यक्रमों के तहत प्रमुख कोर्स हैं एचसीएल सर्टिफाइड हार्डवेयर एंड नेटवर्किग इंजीनियरिंग, सीसीएनए, एमसीएसई, आरएचसीई और सीई प्लस आदि। नियुक्तियों की संख्या तथा विस्तृत जानकारी के लिए सभी छात्र छात्राएं एचसीएल मलदहिया सेंटर में संपर्क कर सकते हैं। एचसीएलसीडीसी के अंतर्गत प्रोजेक्ट ट्रेनिंग की भी सुविधा डॉट नेट, जावा जैसे एडवांस साफ्टवेयर की कराई जाती है। इसका प्रमाणीकरण स्वयं एचसीएल द्वारा की जाती है। अध्ययनरत छात्रों का पर्सनालिटी डेवलपमेंट प्रोग्राम भी साथ साथ कराकर उन्हें आईटी इंडस्ट्री के योग्य तैयार किया जाता है तथा प्लेसमेंट की सुविधा दी जाती है। माइक्रोटेक कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी तथा एचसीएल कैरियर डेवलपमेंट सेंटर वाराणसी के निदेशक पंकज राजहंस, जनरल सेक्रेटरी नीरज राजहंस तथा इग्नू की रिजनल डायरेक्टर डॉ. मनोरमा सिंह ने बच्चों के सुनहरे भविष्य के लिए शुभ कामना दी है। बताया कि संस्थान में पहले भी कई प्रमुख कंपनियों के जरिये कैंपस सेलेक्शन के आयोजन हुए हैं जिसमें मेधावी चार सौ से छात्रों का चयन किया गया है(दैनिक जागरण,वाराणसी,26.1.11)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।