इलाहाबाद विश्वविद्यालय में शोध की गुणवत्ता के लिए शुरुआत कर दी गई है। नवनियुक्त कुलपति प्रो. अनिल कुमार सिंह की अध्यक्षता वाली इस सभा में प्री डॉक्टोरल कोर्स के प्रारूप के लिए पांच सदस्यों में वाली समिति का गठन किया गया। समिति में चारों संकायों के डीन के अलावा मध्यकालीन इतिहास विभाग के प्रो. वीसी पांडेय को शामिल किया गया है। समिति कोर्स का पाठ्यक्रम, शुल्क एवं प्रमाणपत्र आदि का निर्धारण करेगी। समिति की पहली बैठक 27 फरवरी को आहूत की गई है। इसमें कला, वाणिज्य, विज्ञान एवं विधि संकाय के डीन उपस्थित रहेंगे। आरडीसी की बैठक में कुलपति ने संकायों के विभागों के बारे में जानकारी ली(दैनिक जागरण,इलाहाबाद,26.1.11)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।