मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

13 जनवरी 2011

कैट में डीटीयू के विभोर को 99.99 पर्सेन्टाइल

कैट के नतीजे घोषित होने के बाद से ही राजधानी की डीटीयू का नाम भी इस परीक्षा के इतिहास का हिस्सा बन गया है। देशभर में होने वाली प्रतिष्ठित प्रतियोगी परीक्षाओं में शुमार कैट में डीटीयू के एक छात्र ने ऐसा प्रदर्शन किया है कि वह रातोंरात यूनिवर्सिटी का स्टार बन गया है।

बीई इलेक्ट्रिकल के छात्र विभोर गर्ग ने कैट परीक्षा में 99.99 पर्सेन्टाइल लाकर कठिन परिश्रम व प्रतिभा का परिचय दिया है। विवि के इतिहास में अभी तक किसी भी छात्र ने कैट में इतना दमदार प्रदर्शन नहीं किया है। देशभर में विभोर कैट परीक्षा में 99.99 पर्सेटाइल पाने वाले 19 छात्रों में शुमार हुआ है।

दैनिक भास्कर से बातचीत में विभोर ने बताया कि नतीजे आने के बाद एक-दो नहीं बल्कि चार आईआईएम से उन्हें बुलावा आ चुका है। पूरी उम्मीद है कि इस संख्या में और इजाफा होगा। विभोर के माता-पिता फूले नहीं समा रहे हैं। जयपुर (राजस्थान) के रहने वाले विभोर गर्ग ने अपनी स्कूली शिक्षा जयपुर में ही ग्रहण की।

इसके बाद एआईईईई के जरिए डीटीयू में उन्होंने चार साल पहले दाखिला पाया। विभोर बताते हैं कि परिणामों की जानकारी उन्हें १1-12 जनवरी की रात डेढ़ बजे मिली। उन्होंने कहा कि अपना इतना पर्सेन्टाइल सुनकर उन्हें पहले तो यकीन ही नहीं हुआ।

लेकिन, अब उन्हें ऐसा लग रहा है कि गर 100 पर्सेटाइल ही आ जाता तो उनके नाम में और चार चांद लग जाते। विभोर ने बताया कि उन्हें 98.65 पर्सेनटाइल की उम्मीद थी, लेकिन उम्मीद से ज्यादा मिला तो खुशी दोगुनी हो गई। उन्होंने कहा कि अब नजर लगभग दो माह बाद होने वाले ग्रुप डिस्कशन पर है।


उन्हें आईआईएम कलकता, अहमदाबाद, लखनऊ, व रांची से बुलावा आ चुका है। चूंकि बेंगलुरू, कोझीकोड़ व इंदौर ने अभी अपनी लिस्ट जारी नहीं की है, लिहाजा उन्हें यहां से भी बुलावे की उम्मीद बरकरार है। विभोर अपनी सफलता का श्रेय ज्यादा से ज्यादा दिए गए मॉक टेस्ट को देते हैं, जिसके बलबूते वह यह कारनामा कर सके। 

अपने छात्र के उल्लेखनीय प्रदर्शन पर डीटीयू कुलपति प्रो पीबी शर्मा ने कहा पिछले तीन-चार साल में उन्हें याद नहीं कि इतना पर्सेन्टाइल उनके विवि में किसी ने हासिल किया हो। 

विभोर प्रतिभा के धनी हैं और हम ऐसे छात्रों को हर संभव सहयोग देने के लिए तैयार रहते हैं। अब भविष्य विभोर का है। उसकी किसी भी तरह की जरूरतों के लिए पूरा डीटीयू विवि उसके साथ खड़ा है(शैलेन्द्र सिंह,दैनिक भास्कर,दिल्ली,13.1.11)।

2 टिप्‍पणियां:

  1. वाह विभोर भैया ...बधाई....
    सक्रांति ...लोहड़ी और पोंगल....हमारे प्यारे-प्यारे त्योंहारों की शुभकामनायें......सादर

    जवाब देंहटाएं
  2. लोहड़ी, मकर संक्रान्ति एवं उत्तरायणी की हार्दिक बधाई एवं मंगल कामनाएँ!
    --
    छत पर जाओ!
    पतंग उड़ाओ!

    जवाब देंहटाएं

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।