मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

05 जनवरी 2011

बिजनौरःबीएड बेरोजगारों ने उठाई नियुक्ति की मांग

बीएड बेरोजगारों ने सरकार से उन्हें नौकरी पर रखे जाने की मांग दोहराई है। उन्होंने सरकार पर उनके साथ उपेक्षापूर्ण रवैया अपनाने का आरोप लगाया है।
बीएड अभ्यर्थियों की बैठक मंगलवार की दोपहर एक बजे आरएसएम डिग्री कालेज परिसर में हुई। इसमें काफी संख्या में बीएड डिग्रीधारक मौजूद रहे। वरिष्ठ छात्र नेता मोहित मलिक ने कहा कि सरकार बीएड डिग्रीधारकों के प्रति उपेक्षात्मक रवैया कर रही है। शासन ने वर्ष 2005 से 2010 के बीच बीएड उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को शीघ्र ही शिक्षक पद पर नियुक्त करने की घोषणा की थी। जबकि इस समयावधि में बीएड करने वाले छात्र-छात्राएं आज भी बेरोजगार हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार इसके विपरीत शिक्षामित्रों को इग्नू व राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालयों के माध्यम से दो वर्ष के प्रशिक्षण के बाद शिक्षक पद पर नियुक्त करने की फिराक में है। बीएड बेरोजगारों ने केन्द्र व राज्य सरकार से उन्हें शिक्षक पद पर तैनाती दिए जाने की मांग दोहराई है(दैनिक जागरण,धामपुर,5.1.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।