मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

30 जनवरी 2011

पटनाःरेलवे की परीक्षा में हंगामा

रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा रविवार को आयोजित परीक्षा के दौरान प्रश्न पत्र गायब किये जाने से अभ्यर्थी आक्रोशित हो गये और हंगामा काटा। केन्द्राधीक्षक देवंती देवी की शिकायत के बाद जक्कनपुर थाना पुलिस ने आरोपी शिक्षक रोहित कुमार को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के मुताबिक जयप्रकाश नगर के प्राकृतिक स्कूल में आज रेलवे की परीक्षा थी। सुबह 11 बजे प्रथम पाली की परीक्षा शुरू हुई, तब कमरा नं. 18 में 12 अभ्यर्थी नहीं आये थे। परीक्षार्थियों का आरोप है कि इन लोगों के प्रश्न पत्रों में एक सेट गायब कर दिया गया है। जिसको लेकर वे लोग हंगामा काटने लगे। हालांकि आधा घंटा बाद गायब सेट मिल गया पर उसकी सील टूटी हुई थी। हंगामा की सूचना मिलते ही जक्कनपुर थाना पुलिस पहुंच गयी और बवाल काट रहे युवकों पर काबू पाया। रेलवे के अधिकारी सुनील कुमार और स्कूल के नित्यानंद सिंह इंवेस्टीगेटर के रूप में तैनात थे। बाद में केन्द्राधीक्षक देवंती देवी ने इस मामले की शिकायत दर्ज करायी, जिस पर पुलिस ने आरोपी शिक्षक रोहित कुमार को गिरफ्तार कर लिया(दैनिक जागरण संवाददाता,पटना,30.1.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।