आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) में दाखिला प्रक्रिया के तहत निजी स्कूलों में अगर सीटें खाली रह गई तो उन्हें भरने के लिए सरकार सेंट्रलाइज दाखिला फार्म जारी करेगी। यह जानकारी शिक्षा मंत्री अरविंदर सिंह लवली ने दी।
उन्होंने कहा कि गरीबी कोटे में बृहस्पतिवार दाखिला फार्म जमा कराने की अंतिम तारीख है। जबकि कई स्कूलों ने कोटे के तहत एक भी आवेदन नहीं होने की बात कही है। ऐसे स्कूलों की जोन वाइज सूची बनाकर जिला स्तर पर सेंट्रलाइज दाखिला फार्म भराए जाएंगे ताकि गरीब बच्चों को दाखिला मिल सके। लवली ने कहा कि 31 मार्च तक दाखिला प्रक्रिया चलेगी। इसके बाद सभी जिलों के उपशिक्षा निदेशकों से उन स्कूलों की सूची मांगी जाएगी, जिनमें ईडब्ल्यूएस कोटे के तहत 25 फीसदी सीटें नहीं भर पाई हैं। इसके बाद जिला स्तर पर विभिन्न स्कूलों से डाटा लेकर आर्थिक रूप से कमजोर अभिभावकों को घर की दूरी के हिसाब से सेंट्रलाइज्ड फार्म पर सीटों का आवंटन किया जाएगा। स्कूलों के चयन पर अभिभावकों की सहमति का भी ख्याल रखा जाएगा। किसी अभिभावक को दाखिला से संबंधित कोई शिकायत या परेशानी हो तो क्षेत्रीय उपशिक्षा निदेशक व शिक्षा अधिकारी से संपर्क करें। उनकी समस्या दूर की जाएगी(दैनिक जागरण संवाददाता,दिल्ली,20.1.11)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।