उदयपुर संभाग में अब किराए के भवनों व एक-दो कमरों में कॉलेज नहीं चलेंगे। संबद्धता देने के नियमों में कड़ाई करते हुए सुखाडिया विश्वविद्यालय ने निर्णय किया है कि अब उन्हीं कॉलेजों को संबद्धता दी जाएगी जो मापदंड पर खरे उतरेंगे।
राजस्थान पत्रिका ने 18 जनवरी को मापदंडों के विरूद्ध चल रहे कॉलेजों का मुद्दा उठाया था व पैसा दो, कॉलेज चलाओ शीर्षक से खबर प्रकाशित की। इसे गंभीरता से लेते हुए 22 जनवरी को शैक्षणिक परिषद की बैठक में भी मुद्दाउठा था। विश्वविद्यालय अघिकारियों ने बैठक में निर्णय किया कि संबद्धता के लिए कॉलेजों के निरीक्षण के लिए जाने वाली कमेटी की रिपोर्ट को महत्ता दी जाएगी। अगर रिपोर्ट में कॉलेज की कोई भी कमी सामने आती है तो उसे संबद्धता नहीं दी जाएगी(राजस्थान पत्रिका,उदयपुर,26.1.11)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।