मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

26 जनवरी 2011

राजस्थानःडॉक्टरों को हाथों हाथ नौकरी

अगले सप्ताह से राज्य के सभी मेडिकल कॉलेजों में डॉक्टरों के रिक्त पदों पर वॉक इन इन्टरव्यूह शुरू किए जाएंगे। इस बारे में मंगलवार देर रात सभी मेडिकल कॉलेजों को आदेश भेज दिए। संभवत: मेडिकल कॉलेज स्तर पर डॉक्टरों के पद भरने के लिए पहली बार इस तरह की कवायद की जा रही है। कोटा मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. पीएस निर्वाण ने बताया कि इसके तहत वरिष्ठ प्रदर्शक और सहायक आचार्य के पद भरे जाएंगे। कोटा मेडिकल कॉलेज में वरिष्ठ प्रदर्शक के 13 और सहायक आचार्य के 30 पद रिक्त हैं। उन्होंने बताया कि 30 जनवरी के बाद से प्रत्येक मंगलवार को कोई भी डॉक्टर रिक्त पद के लिए आवेदन दे सकता है।

उसका तत्काल साक्षात्कार लेकर सभी जानकारी जयपुर में केन्द्रीय चयन समिति को भेज दी जाएगी। वहां से मंजूरी मिलते ही डॉक्टर काम शुरू कर सकेंगे। गौरतलब है कि राज्य भर के मेडिकल कॉलेजों में डॉक्टरों की कमी की वजह से सैकड़ों पद खाली चल रहे हैं, जिसकी वजह से कॉलेजों में एमसीआई से मान्यता का संकट हो गया है(राजस्थान पत्रिका डॉटकॉम,कोटा,26.1.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।