मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

06 जनवरी 2011

उत्तराखंडःस्थानीय बोलियों की अनिवार्यता पर पुनर्विचार का आग्रह

राज्य निर्माण आंदोलनकारी सम्मान परिषद के पूर्व अध्यक्ष रवींद्र जुगरान ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर समूह-ग की भर्ती में राज्य की स्थानीय बोलियों के ज्ञान की अनिवार्यता के बारे में पुनर्विचार की मांग की है। पत्र में उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य के गठन की मूल अवधारणा में रोजगार, विकास और अलग पहचान का सपना था। समूह-ग भर्ती परीक्षा में स्थानीय बोलियों के ज्ञान की अनिवार्यता खत्म करने के फैसले से जनता को ठेस पहुंची है। पंजाब, जम्मू-कश्मीर, आसाम, बंगाल समेत दक्षिण भारत और उत्तर-पूर्व के राज्यों में सिविल सेवा व राज्य लोक सेवा आयोग के दायरे में आने वाले सभी पदों पर संबंधित राज्य की भाषा की लिखित परीक्षा अनिवार्य है। सीमांतराज्य उत्तराखंड में समूह-ग की भर्तियों में यह अनिवार्यता लागू करने पर पुनर्विचार हो(दैनिक जागरण,देहरादून,6.1.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।