गवर्नमेंट टीचर यूनियन पंजाब के प्रधान करनैल सिंह संधू व महासचिव शिव कुमार शर्मा ने प्रदेश सरकार की ओर से शिक्षा अधिकार एक्ट 2009 को आधार बनाकर शिक्षकों के समय में बढ़ोतरी के प्रयास की कड़े शब्दों में निंदा की है। यूनियन के जिला प्रधान गुरनैब सिंह जैतेवाल व प्रेस सचिव गुरप्रीत सिंह हीरा ने कहा कि आरटीई एक्ट के तहत हर सप्ताह 45 घंटे बच्चों की पढ़ाई के लिए निश्चित किए गए थे। किन्तु लालफीताशाही इसे आधार बनाकर शिक्षकों को एक घंटा और स्कूलों में बैठाकर उनसे क्लर्क का काम लेने की योजना बना रही है। डायरेक्टर जनरल स्कूल शिक्षा तथा प्रदेश सरकार के आदेश के बावजूद शिक्षकों से गैर शिक्षण काम लिए जा रहे हैं। शिक्षक नेताओं ने कहा कि शिक्षकों से सिर्फ पढ़ाई का काम लिया जाए, दफ्तरी काम के लिए क्लर्क भर्ती किए जाएं। यदि स्कूलों में शिक्षकों का समय बढ़ाना है तो शनिवार की छुंट्टी के साथ अन्य सुविधाएं भी दी जाएं। उन्होंने कहा कि यदि सरकार ने शिक्षक संगठनों के साथ बातचीत कर नियम संशोधित न किए तो शिक्षक सरकार के खिलाफ कड़ा संघर्ष शुरू करेंगे। इसी तरह मुलाजिम नेता धरमिंदर सिंह भंगू, गुरविंदर सिंह ससकौर, अवनीत चड्ढा, ब्लाक प्रधान अमरीक सिंह नूरपुरबेदी, कुलदीप सिंह गिल तखतगढ़, सुरजीत सिंह चमकौर साहिब, शीशपाल द्विवेदी नंगल, हरबंस सिंह बैंस व अवतार सिंह जवंदा रूपनगर, कर्म चंद आनंदपुर साहिब, चरन सिंह मुंडिया ने भी सरकार से मांग की कि शिक्षकों के समय में बढ़ोतरी न की जाए।
(दैनिक जागरण संवाददाता,रूपनगर,27.1.11)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।