मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

17 जनवरी 2011

रांचीःबिना मान्यता के चल रहा है शिशु विभाग का डिप्लोमा कोर्स

रिम्स के शिशु विभाग में संचालित डिप्लोमा कोर्स (डीसीएच) बिना मान्यता के चल रहा है. इससे कोर्स को पूरा करनेवाले छात्रों का भविष्य अधर में है.

मान्यता नहीं मिलने का कारण एमसीआइ द्वारा निरीक्षण नहीं करना है. हालांकि शिशु विभाग के अधिकारियों की मानें तो छात्रों को इसकी जानकारी कोर्स के नामांकन के समय ही करा दी जाती है. रिम्स के शिशु विभाग में डीसीएच की पढ़ाई बिना मान्यता के चल रही है.


रिम्स सूत्रों के अनुसार निरीक्षण की फीस एमसीआइ को भेजी जा चुकी है. बावजूद टीम निरीक्षण के लिए नहीं आ रही है. प्रबंधन भी इसे गंभीरता से नहीं ले रहा है. डिग्री की दो सीट बढ़ा गयी है, लेकिन डीसीएच के बारे में नहीं सोचा जा रहा है. कुछ छात्रों का कहना है कि डिप्लोमा का कोर्स पूरा करने के बाद सरकारी नौकरी भी नहीं मिल पाती है.
(प्रभात खबर,रांची,17.1.11)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।