मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

06 जनवरी 2011

मेरठःमनमानी फीस वसूल रहे निजी स्कूलों पर कार्रवाई की मांग

जिलाधिकारी कार्यालय पर बुधवार को सुरभि परिवार फाउंडेशन और मौलिक अधिकार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने नारेबाजी करते हुए निजी स्कूलों पर नियमों के खिलाफ फीस वसूलने व मनमानी करने का आरोप लगाया। एसीएम तृतीय को संगठनों के पदाधिकारियों ने मांग पत्र सौंप कर निजी स्कूलों पर लगाम कसने की गुजारिश की। एसीएम तृतीय ने मामले की जांच कराने का आश्वासन दिया है।
सुरभि परिवार फाउंडेशन के बैनर तले दिनेश तलवार ने ज्ञापन सौंपकर एसीएम तृतीय अरविंद मिश्रा को बताया कि शहर के दो निजी स्कूलों में पहली कक्षा के फार्म की कीमत 500 रुपये रखी गई है। कीमत अधिक होने से सामान्य परिवार के बच्चे दाखिला प्रक्रिया में भाग नहीं ले सकते हैं। चैरिटी आधारित स्कूलों से गरीब और अल्पसंख्यक वर्ग के बच्चों को कोई लाभ नहीं मिल रहा है।
वहीं, दूसरी ओर मौलिक अधिकार एसोसिएशन के पदाधिकारी हाजी अब्दुल कादिर फारुकी ने ज्ञापन के जरिए कड़ाके की ठंड में प्राइवेट और कान्वेंट स्कूलों को कुछ दिनों के लिए और बंद करने की मांग की(दैनिक जागरण,मेरठ,6.1.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।