छत्तीसगढ सरकार ने राज्य में चिकित्सकों की भारी कमी के मद्देनजर उनके भर्ती नियमों को शिथिल कर दिया है।
मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह की अध्यक्षता में राज्य मंत्रिमंडल की कल रात यहां हुई बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। इसके साथ ही चिकित्सकों की तदर्थ नियुक्ति का रास्ता खुल गया है।
राज्य में चिकित्सकों के लगभग 1100 पद खाली है। अधिकांश पद आदिवासी बहुल इलाकों एवं नक्सल प्रभावित इलाकों में रिक्त हैं। मंत्रिमंडल की मंजूरी के बाद पहले चरण में लगभग 200 चिकित्सकों की तदर्थ नियुक्ति की जाएगी। इसके अलावा छत्तीसगढ़ अधोसंरचना विकास निगम के अधीन विघटित राज्य सड़क परिवहन निगम के दिवंगत कर्मचारियों के परिवार के आश्रित सदस्यों को शिक्षाकर्मी के पद पर अनुकंपा नियुक्ति देने के प्रस्ताव को भी मंत्रिमंडल ने मंजूरी दे दी है(जागरण डॉटकॉम,7.1.11)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।