मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

07 जनवरी 2011

जलपाईगुड़ीःहिन्दी में उत्तर पुस्तिका लिखने की अनुमति की मांग

जलपाईगुड़ी जिले में डुवार्स के कॉलेजों में हिन्दी भाषी छात्र-छात्राओं को हिन्दी में उत्तर पुस्तिका लिखने का अवसर देने की मांग विधायक देव प्रसाद राय ने की है। शुक्रवार को जलपाईगुड़ी में देवप्रसाद राय ने पत्रकारों को बताया कि उत्तर बंग विश्वविद्यालय के उपकुलपति को पत्र लिखकर यह मांग रखी गई है। उन्होंने कहा कि यदि डुवार्स में जल्द से जल्द हिन्दी कॉलेज नहीं बनती है तो कॉलेजों में हिन्दीभाषी छात्र-छात्राएं हिन्दी में फिलहाल उत्तर दे सकेंगे इसका आवेदन किया गया है। कॉलेज के उपकुलपति ने बताया कि विधायक के आवेदन पर गंभीरता से विचार किया जाएगा(दैनिक जागरण संवाददाता,जलपाईगुड़ी,7.1.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।