राजधानी के प्राथमिक विद्यालयों में अनुबंध के आधार पर पढ़ाने वाले शिक्षकों को अब हर महीने एक आकस्मिक अवकाश भी मिलेगा। निगम की शिक्षा समिति ने इस प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी है। नए शिक्षा सत्र से यह व्यवस्था लागू हो जाएगी। शिक्षा समिति के अध्यक्ष डॉ महेंद्र नागपाल ने स्थायी समिति में बजट प्रस्ताव के दौरान बताया कि अब तक इन शिक्षकों को साप्ताहिक और दूसरे राजपत्रित अवकाश ही मिलते हैं। दिल्ली सरकार के विद्यालयों में यह व्यवस्था पहले से ही है। डॉ नागपाल ने बताया कि इस व्यवस्था के अंतर्गत अनुबंध वाले शिक्षक साल के दौरानआठ आकस्मिक अवकाश ले सकेंगे। कारण है कि ज्यादातर महीनों में वैसे ही विद्यालयों की बहुत सी छुट्टियां होती रहती हैं(नई दुनिया,दिल्ली,12.1.11)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।