रांची विवि के कॉलेज और विभागों में फूड प्रोसेसिंग कोर्स 31 जनवरी तक शुरू किए जाएंगे। इसके लिए इंफ्रास्ट्रक्चर केंद्र सरकार देगी। इसमें डिग्री और डिप्लोमा पाठच्यक्रम शामिल है। इच्छुक विभागों को प्रस्ताव तैयार कर रांची विवि में जमा करने को कहा गया है।
राज्य के कृषि व गन्ना विकास विभाग ने आरयू से प्रस्ताव आमंत्रित किया है, ताकि स्वीकृति के लिए केंद्र को भेजा जा सके। केंद्र की इस योजना का लाभ लेने के लिए मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में 22 दिसंबर को बैठक हुई थी।
यहां होंगे कोर्स
रांची विश्वविद्यालय में वीमेंस कॉलेज, मारवाड़ी कॉलेज और पीजी गृह विज्ञान विभाग में फूड प्रोसेसिंग के अंतर्गत नए कोर्स शुरू करने की योजना है। मारवाड़ी कॉलेज द्वारा कोर्स शुरू करने के लिए सिलेबस भी तैयार किया गया है।
प्रस्ताव तैयार करने को कहा
फूड प्रोसेसिंग के अंतर्गत नए डिप्लोमा और डिग्री कोर्स खोले जाएंगे। इसके लिए संबंधित कॉलेजों और पीजी विभागों को प्रस्ताव तैयार कर शीघ्र प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है।"
डॉ. वीपी शरण, प्रतिकुलपति, रांची विवि(दैनिक भास्कर,रांची,22.1.11)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।