कर्मचारी चयन आयोग ने वैकल्पिक प्रश्नों को तैयार करने के लिए शनिवार को शहर के एक होटल में क्वेश्चन बैंक कार्यशाला का आयोजन किया। इसमें बीएचयू से ५५ और महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से पांच प्रोफेसर शामिल हुए। ये प्रोफेसर करीब छह हजार वैकल्पिक प्रश्न तैयार करेंगे जो एसएससी के क्वेश्चन बैंक का हिस्सा होगा।
कार्यशाला का उद्घाटन मुख्य अतिथि रिटायर्ड सीनियर आईएएस तथा सुभारती विश्वविद्यालय मेरठ के कुलाधिपति डा. जीसी श्रीवास्तव ने किया। अध्यक्षता कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन एनके रघुपति ने की। क्वेश्चन एक्सपर्ट डा. वी. नटराजन ने कार्यशाला में उपस्थित प्रोफेसरों को बताया कि प्रश्न का चयन कैसे करें और कैसे बनाएं। आयोग की रणनीति भी बताई। कार्यशाला शाम पांच बजे तक चली। कर्मचारी चयन आयोग मध्य क्षेत्र के रीजनल डायरेक्टर एके मिश्रा ने आगंतुकों का स्वागत किया। एसएससी चेयरमैन ने बताया कि दो माह बाद कार्यशाला का दूसरा फेज भी बनारस में आयोजित किया जाएगा। इस कार्यशाला से एसएससी के क्वेश्चन बैंक में कम से कम छह हजार नए क्वेश्चन जमा हो जाएंगे। बताया कि एसएससी के पास बहुत बड़ा क्वेश्चन बैंक है। किसी भी परीक्षा के लिए इस क्वेश्चन बैंक से रेंडमली जरूरत के मुताबिक क्वेश्चन लिए जाते हैं(अमर उजाला,वाराणसी,30.1.11)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।