मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

30 जनवरी 2011

हरियाणाःसमान कोर्स के लिए समान होगी योग्यता

राज्य की सभी यूनिवर्सिटीज में समान कोर्सों के लिए समान क्वालिफिकेशन अगले सेशन से लागू हो सकती है। हाल ही में सरकारी कॉलेजों के प्रिंसिपलों की बैठक में हरियाणा हायर एजुकेशन जनरल और फाइनेंशल कमिश्नर ने इस संबंध में जानकारी दी। यह योजना नए सेशन से ही शुरू करने को लेकर जल्द ही हरियाणा हायर एजुकेशन जनरल और फाइनेंशल कमिश्नर यूनिवर्सिटी वाइस चांसलर की बैठक बुलाएंगे।

कोर्स समान पर क्वालिफिकेशन अलग

प्रदेश में प्रमुख तौर पर महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी, कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी, सिरसा स्थित ताऊ देवीलाल यूनिवर्सिटी और गुरु जंबेश्वर यूनिवर्सिटी हैं। इन सभी में कई कोर्स समान हैं, लेकिन इनमें एडमिशन के लिए क्वालिफिकेशन समान नहीं है। उदाहरण के तौर पर बीसीए के लिए कहीं 12वीं में साइंस स्टूडेंट्स ही अप्लाई कर सकते हैं, तो कहीं आर्ट्स में मैथ्स लेने वाले स्टूडेंट्स भी अप्लाई कर सकते हैं। ऐसे में प्रदेश के किसी कोने में तो आर्ट्स स्टूडेंट्स भी बीसीए कर रहे हैं, तो कहीं नहीं कर पा रहे हैं। यही नहीं विभिन्न प्रफेशनल कोर्सों में एडमिशन के लिए न्यूनतम तय अंक भी अलग-अलग हैं। ऐसे में कहीं 55 प्रतिशत वाले स्टूडेंट्स भी बीबीए के लिए अप्लाई कर सकते हैं, तो कहीं 60 प्रतिशत अंक वाले स्टूडेंट्स भी अप्लाई करने के पात्र नहीं हैं। 

बैठक में उठाया मुद्दा 
पूरे प्रदेश के सरकारी कॉलेजों के प्रिंसिपलों ने इस असमानता को चंडीगढ़ में आयोजित बैठक में उठाया था। पंडित जवाहर लाल नेहरू कॉलेज के प्रिंसिपल पी. डी. शर्मा ने बताया कि बैठक में प्रिंसिपलों का कहना था कि जब कोर्सों के सिलेबस एक जैसे हैं, तो फिर इनमें एडमिशन के लिए क्वालिफिकेशन अलग क्यों हो। प्रिंसिपलों की इस तर्क पर बैठक में मौजूद फाइनेंशल कमिश्नर एस. एस. प्रसाद और डायरेक्टर जनरल धीरा खंडेलवाल ने आश्वासन दिया कि वह सभी यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर की इस बाबत बैठक बुलाएंगे। उन्हें नए सेशन से ही एक जैसा क्वालिफिकेशन तय करने के आदेश दिए जाएंगे, ताकि प्रदेश के सभी स्टूडेंट्स के साथ समान व्यवहार हो और सभी को समान मौका मिले(राजकिशोर,नवभारत टाइम्स,फरीदाबाद,30.1.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।