मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

12 जनवरी 2011

दिल्ली में नर्सरी दाखिलाःफॉर्म जमा करने के लिए प्रॉस्पेक्ट्स जरूरी

फार्म जमा करते समय स्कूल मांग रहे हैं प्रॉस्पेक्ट्स खरीदने की रसीद

नर्सरी दाखिले में अभिभावकों को फॉर्म वापस करने के लिए भी प्रास्पेक्ट्स खरीदना पड़ रहा है। जिन अभिभावकों ने फॉर्म ही खरीदा है उनके फॉर्म को पहले तो जमा नहीं किया जा रहा और अगर किया भी जा रहा है तो उनको रसीद नहीं दी जा रही।

पूर्वी दिल्ली के कालका जी में स्थित कालका पब्लिक स्कूल में फॉर्म जमा करवाने गए एक अभिभावकों से प्रॉस्पेक्ट्स और फार्म की रसीद मांगी गई। जब उन्होंने बताया कि उन्होंने सिर्फ फॉर्म लिया है। रिसेप्शन पर उन्हें फॉर्म जमा करवाने के लिए प्रोस्पेक्ट्स लेने को कहा गया। मना करने पर उन्हें फॉर्म जमा करने के बाद रसीद देने से मना कर दिया गया। ऐसा ही कुछ हादसा घटा पूजा के साथ। जब वह कालका पब्लिक स्कूल में फार्म जमा करवाने गईं तो उन्हें काउंटर पर बैठे आदमी ने बताया कि मैडम अगर बच्चे का दाखिला चाहती हो तो प्रॉस्पेक्ट्स खरीद लो। वर्ना यह फार्म कूड़ेदान में डाल दिया जाएगा। यही नहीं अगली बार भी दाखिला नहीं मिलेगा। दबाव में आकर पूजा ने फॉर्म ले लिया। इस विषय पर जब पूजा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि स्कूल यह उन सभी अभिभावकों के साथ कर रहा है जिन्होंने सिर्फ फॉर्म लिया है। पहले भी कालका पब्लिक स्कूल की इस तरह की शिकायतें आती रही हैं। इतना ही नहीं अभिभावकों का यह भी कहना है कि जब फॉर्म लिया गया था तो उनके पास कोई प्रोस्पेक्ट्स नहीं था पर अब वह जोर दे रहे हैं कि फॉर्म जमा करवाने के लिए प्रॉस्पेक्ट्स लें। वहीं कालका पब्लिक स्कूल से संपर्क किया गया तो उन्होंने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया।

स्कूलों की मनमानी
फॉर्म देने के समय कई स्कूलों में नहीं था प्रॉस्पेक्ट्स उपलब्ध
अब फॉर्म जमा करते समय स्कूलों ने किया अभिभावकों को मजबूर
(लाईव हिंदुस्तान डॉटकॉम,12.1.11ः

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।