ब्रिटेन में विश्वविद्यालयों की फीस में वृद्धि किए जाने और शिक्षा अनुदान को खत्म किए जाने के विरोध में सरकार की योजनाओं के खिलाफ हजारों छात्रों ने स़ड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया।
बीते साल लंदन और मैनचेस्टर में प्रदर्शनकारी छात्रों द्वारा लंदन सरकार जिले की घेराबंदी करने और राजकुमार प्रिंस चार्ल्स और उनकी पत्नी को लेकर जा रही लिमोसिन कार पर हमला किए जाने के बाद यह पहला ब़ड़ा प्रदर्शन है। यह प्रदर्शन शांतिपूर्वक निकाला गया। प्रदर्शनकारियों छात्रों ने हाथ पर बैनर और पोस्टर लेकर ए प्रदर्शन मार्च केंद्र लंदन से लेकर वेस्टमिंस्टर तक निकाला गया।
उत्तरी ब्रिटेन के मैनचेस्टर शहर में कुछ बडी ट्रेड यूनियनों ने भी छात्रों के प्रदर्शन में साथ दिया। क्योंकि वह कंजरवेटिव नेतृत्व वाले गठबंधन सरकार द्वारा समाज के विभिन्न क्षेत्रों में कटौती किए जाने से गुस्सा थे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एक छोटी से झड़प के बाद पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार किया है।
गौरतलब है कि गठबंधन वाली सरकार ने एक साल में राज्य समर्थन वाले विश्वविद्यालयों को मदद के रूप में दिए जाने वाली ४.६४ बिलियन डालर की राशि को काटने का फैसला लिया है। जिससे विवि की फीस में ब़ढ़ोतरी होना निश्चित है। यह सब कुछ सरकार वैश्विक वित्तीय संकट से निपटने के लिए बजट में कटौती करके कर रही है(नई दुनिया,दिल्ली,31.1.11)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।