अभ्यर्थियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए शासन ने राजकीय बालिका इंटर कॉलेजों में सहायक अध्यापकों के आवेदन पत्र को जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। शिक्षा विभाग के सूत्रों से पता चला है कि आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि एक बार फिर बढ़ाकर दस फरवरी कर दी गई है। प्रदेश में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज (जीजीआइसी) में सहायक अध्यापिकाओं के पदों के आवेदन की घोषणा हुई थी। प्रदेश के सभी जिलों में जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से आवेदन फॉर्म की बिक्री हो रही है। राजधानी में आवेदन पत्र एक जनवरी से मिलना शुरू हो गए थे। शासन ने जब इस संबंध में विज्ञापन प्रेषित किया था तब आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 21 जनवरी थी लेकिन अभ्यर्थियों की बढ़ती को देखकर यह तिथि बढ़ाकर 31 जनवरी कर दी गई थी। अतिरिक्त आवेदन पत्र छपने के लिए समय की आवश्कता को देखते हुए शासन ने एक बार फिर आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। अब यह तिथि दस फरवरी हो गई है। इस पर शिक्षा विभाग के एक अधिकारी का कहना है कि शासन को स्वयं इस बात का अंदाजा नहीं था कि आवेदन पत्रों की इतनी अधिक बिक्री हो जाएगी। अनुमान के आधार पर अब तक प्रदेश में तीन लाख एलटी फॉर्म की बिक्री हो चुकी है।
आवेदन आमंत्रित :
आश्रयहीन बच्चों को आश्रय देने के लिए स्वैच्छिक संस्थाओं से प्रस्ताव आमंत्रित किए गए हैं। आश्रय गृह खोलने के लिए 25 जनवरी तक कलेक्ट्रेट स्थित कक्ष संख्या-34 में आवेदन पत्र जमा होंगे। यह जानकारी जिला प्रोबेशन अधिकारी विजय प्रताप यादव ने दी।
(दैनिक जागरण,लखनऊ,20.1.11)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।