पटना हाइकोर्ट ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को एक पखवारे के भीतर 2009 में प्रकाशित आइएससी के रिजल्ट को सुधारने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही कोर्ट ने छह परीक्षार्थियों की कॉपियों का पुन मूल्यांकन कर सही रिजल्ट प्रकाशित करने का निर्देश दिया है.
इन छात्रों ने इसके लिए आवेदन दिया था, जिस पर परीक्षा समिति ने सही प्राप्तांक को कम कर दिया. न्यायमूर्ति टी मीणा कुमारी एवं मिहिर कुमार झा के खंडपीठ ने बुधवार को सुधांशु शेखर की अपील पर सुनवाई की. सुनवाई में परीक्षा समिति के सचिव कोर्ट में उपस्थित थे.गौरतलब है कि हाजीपुरके डॉ राम बालक राय कॉलेज से 2009 की आइएससी परीक्षा सुधांशु ने दी थी.
इसमें उसे सर्वोच्च स्थान प्राप्त हुआ था, किंतु मेरिट लिस्ट में उसे नीचे के रैंक में दिखाया गया. इस बाबत जब परीक्षा समिति से शिकायत की, तो पुन मूल्यांकन के नाम पर उसका प्राप्तांक घटा दिया गया, जबकि उसका दावा था कि उसने सर्वाधिक 423 अंक प्राप्त किये थे.
(प्रभात खबर,पटना,20.1.11)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।