मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

27 जनवरी 2011

डीयूःहजार छात्रों को मिलेगी नौकरी

डीयू के सेंट्रल प्लेसमेंट सेल (सीपीसी) ने 31 जनवरी को विद्यार्थी-कंपनी संवाद रखा है। इसमें करीब एक हजार छात्रों का चयन किया जाएगा, जिन्हें 4.17 लाख का सालाना पैकेज मिलेगा। कई कॉलेजों के विभिन्न कोर्सो के अंतिम वर्ष के साढ़े चार हजार छात्रों को संवाद के लिए बुलाया गया है। चयनित छात्रों को परीक्षा परिणाम आने पर मई-जून में नौकरी ज्वाइन करनी होगी। सीपीसी सेल के डिप्टी डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. गुलशन साहनी ने बताया कि कैपिटल आइक्यू कंपनी 31 जनवरी को कैंपस में आ रही है। कंपनी को करीब एक हजार छात्रों की जरूरत है। कंपनी ने बीकॉम ऑनर्स, बीकॉम पास, बीए ऑनर्स इकोनोमिक्स, बीए ऑनर्स अंग्रेजी, बीएससी ऑनर्स गणित, बीए ऑनर्स पत्रकारिता कोर्स से छात्रों की मांग की है। चयनित विद्यार्थियों को रिसर्च एसोसिएट पद पर नियुक्त किया जाएगा। 31 जनवरी को नॉर्थ कैंपस स्थित कांफ्रेंस सेंटर में सुबह 9.30 बजे प्लेसमेंट प्रक्रिया शुरू होगी। अधिक जानकारी के लिए छात्र www.placement.du.ac.in वेबसाइट पर जाएं। डॉ. साहनी ने बताया कि अप्टरा और एनएच कंपनियों ने डीयू से पार्ट टाइम वर्कर के तौर पर छात्रों की मांग की है। पत्राचार पाठ्यक्रमों के छात्रों को वहां समायोजित करने पर विचार चल रहा है(दैनिक जागरण,दिल्ली,27.1.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।