मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

27 जनवरी 2011

दिल्लीःअभिभावकों पर यूनिफार्म स्कूल से ही लेने का दबाव

नर्सरी दाखिले को लेकर स्कूलों में लिस्ट लगने व फीस जमा करने के साथ ही अभिभावकों को अब स्कूल से यूनिफार्म और किताबें लेने का दबाव परेशान करने लगान है। ईडब्ल्यूएस कोटा लागू होने के बाद फीस बढ़ाने की धमकी देने वाले पब्लिक स्कूल अब अभिभावकों पर दबाव बना रहे हैं कि बाहर से खरीदी हुई किताबें और यूनिफार्म स्कूल में मान्य नहीं होंगी। ईडब्ल्यूएस कोटा होने के बाद स्कूलों ने फीस बढ़ाने की घोषणा कर अभिभावकों को सांसत में डाल दिया। इसके बाद अब स्कूलों ने अभिभावकों के लिए नई मुसीबत खड़ी कर दी है। नांगलोई की रहने वाली रीना कहती हैं कि अब स्कूल वाले स्कूल से ही बच्चे का यूनिफार्म और किताब लेने का दबाव बना रहे हैं। मयूर विहार के राम नारायण सिंह ने बताया कि स्कूलों ने साफ तौर पर मना कर दिया है कि बाहर से खरीदी गई यूनिफार्म स्कूल में मान्य नहीं होगी। उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत हमने शिक्षा निदेशालय से भी की है। अश्विनी गर्ग और मीनू मिश्रा ने बताया कि हमारे बच्चे का नाम दिल्ली के एक बड़े स्कूल में आया है। जहां फीस जमा करने के साथ ही किताबें और यूनिफार्म खरीदने का दबाव बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार नाम की कोई चीज ही नहीं है, भले ही वह कितने की कानून बनाए, लेकिन स्कूल प्रशासन इसे कुछ नहीं समझते। उन्होंने बताया कि स्कूल में यूनिफार्म बाजार की कीमत से दोगुनी कीमत पर दी जाती है(दैनिक जागरण,दिल्ली,27.1.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।