मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

29 जनवरी 2011

बोर्ड परीक्षा की तैयारीःअति आत्मविश्वास से बचें विद्यार्थी

सीबीएसई की दसवीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में महीना भर समय बचा है। तैयारी में लगे बच्चों के लिए एक-एक पल खास महत्व रखता है। ज्यादातर बच्चे अपनी तैयारी से काफी उत्साहित हैं। उन्हें बेहतर तैयारी पर खुश रहना भी चाहिए। लेकिन कुछ बच्चे अपनी तैयारी को लेकर अति आत्मविश्वास में रहते हैं। लेकिन ऐसा बिलकुल भी नहीं होना चाहिए, क्योंकि यह समय अति आत्मविश्वास पालने के बजाए लगातार अभ्यास करने का है। एक सरकारी स्कूल के शिक्षक और काउंसलर राजीव मित्तल का कहना है कि हमेशा चूक वहीं होती है, जहां अति आत्मविश्वास हावी हो जाता है। इससे बच्चों को अपनी तैयारी पर घमंड होने लगता है। बच्चे की तैयारी को लेकर भी बहुत ज्यादा तारीफ नहीं करनी चाहिए, इन दोनों हालात में बच्चे खुद को बेहद सफल मानने लगते हैं। अगर किसी बच्चे को स्कूल में प्री-बोर्ड में अच्छे नंबर या नब्बे फीसदी से ऊपर अंक आ जाता है तो वह तैयारी पूरी समझ कर पढ़ाई से ध्यान हटा लेता है। यह भी बच्चों के लिए बहुत नुकसानदेह है। बच्चों के दिमाग में इस समय ऐसी बातें एकदम नहींआनी चाहिए। इस दौरान बच्चों को एकदम एकाग्र मन से केवल परीक्षा की तैयारी पर ध्यान देना चाहिए। हालांकि परीक्षा शुरू होने में महज 30 दिन शेष रह गए हैं। सभी विषयों पर अभ्यास करने की जरूरत है। एक-एक विषय को लिखकर देखना चाहिए और वह भी तय समय तीन घंटे में। तभी बच्चों को अपनी तैयारियों का आंकलन हो पाएगा(दैनिक जागरण,दिल्ली,29.1.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।