मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

29 जनवरी 2011

बच्चे के दाखिले के लिए कर लें तैयारी

नर्सरी दाखिले की पहली सूची आने में महज तीन ही दिन शेष बचे हैं। निजी स्कूल पहली फरवरी को दाखिला सूची जारी करेंगे। दाखिले के समय कोई परेशानी न हो, इसलिए अभिभावक जरूरी दस्तावेज इकट्ठा करना शुरू कर दें। दस्तावेज या प्रमाणपत्र की कमी के कारण दाखिला नहीं मिल पाया तो पूरे साल इंतजार करना पड़ सकता है। छात्रों का जन्म प्रमाणपत्र, आवासीय प्रमाण के लिए शिक्षा निदेशालय की ओर से कई विकल्प दिए गए हैं। इन दस्तावेजों को दाखिले के समय स्कूल में देना होगा। इसके अलावा स्कूल द्वारा मांगे गए क्राइटेरिया के हिसाब से भी अभिभावक को कागजात उपलब्ध कराने होंगे। 

जरूरी दस्तावेज 
0जन्म प्रमाणपत्र 0फॉर्म में भरने के लिए तय क्राइटेरिया के प्रमाण।
0आवासीय प्रमाण के लिए चार विकल्प 
0राशन कार्ड (माता-पिता का नाम हो) 
0आवासीय प्रमाणपत्र बच्चे या माता-पिता के नाम से। 
0वोटर आई कार्ड, बिजली बिल, पानी बिल, एमटीएनएल फोन बिल।
0पासपोर्ट माता-पिता या बच्चे के नाम से। 
0गरीबी कोटे के लिए आय प्रमाण पत्र या बीपीएल राशन कार्ड (लाल कार्ड) या एएवाई राशन कार्ड (पिंक कार्ड) जरूरी(दैनिक जागरण,दिल्ली,29.1.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।