मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

09 जनवरी 2011

बिहारःअंगरेजी पढ़ाने के गुर सीख रहे गुरु जी

गुरु जी सीख रहे हैं बच्चों को अंगरेजी पढ़ाने के गुर. बच्चों के साथ बेहतर तालमेल व शब्दों के उच्चारण सहित बोलचाल की भाषा में अंगरेजी सिखाने की जानकारी उन्हें दी जा रही है. राज्य शिक्षा शोध व प्रशिक्षण परिषद पांच जिलों के 40-40 शिक्षकों को प्रशिक्षित करेगा. अरवल, औरंगाबाद, बक्सर, भागलपुर व बांका के प्राथमिक व मध्य विद्यालय के अंगरेजी शिक्षकों को 10 दिनों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. ये शिक्षक अपने प्रखंडों के अन्य अंगरेजी शिक्षकों को प्रशिक्षित करेंगे.


एससीइआरटी के भाषा शिक्षा विभागाध्यक्ष डॉ कासिम खुर्शीद ने बताया कि 7 जनवरी से प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जो 16 जनवरी तक चलेगा. मास्टर ट्रेनर इम्तियाज आलम, मनोज कुमार मंगलम व कन्हैया लाल होंगे. उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान शिक्षकों को बताया जायेगा कि अंगरेजी के सरल भाषा का प्रयोग कैसे किया जा सकता है. यह भी बताया जा रहा है कि ग्रुप डिस्कशन द्वारा बच्चों का स्पीकिंग पावर कैसे बढ़ाया जा सकता है. रचनात्मक लेखन कैसे किया जाये. कोलाज कैसे बनाया जाता है.

(प्रभात खबर,पटना,9.1.11)


टिप्पणीः श्री मनोजजी ने चर्चा मंच पर 9.1.2010 को यह पोस्ट ली है। क्लिक कीजिए।

1 टिप्पणी:

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।