मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

31 जनवरी 2011

मुंबईःबीएसई का फाइनैंशियल मार्केट में एमबीए कोर्स

बीएसई ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट ने इंडियन इकॉनमी में तेजी अपना वर्चस्व कायम कर रहे फाइनेंशल मार्केट में रोजाना नए खुल रहे अवसरों को यंग प्रफेशनल्स के लिए मुफीद बनाने के लिहाज से की जरूरतों को पहली बार पूरी तरह से फाइनैंशल मार्केट में दो वर्षीय पूर्णकालिक एमबीए की शुरूआत की घोषणा की है।


इस बाबत बीएसई ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट के एमडी अम्बरीश दत्ता ने बताया, 'हमनें जब मार्केट और एचआर प्रफेशनल्स से बात की तो पाया कि फाइनेंशल मार्केट की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए हमारे पास जितनी भी एमबीए प्रोग्राम है वह आउटडेटेड हो चुके हैं और स्टूडेंट्स को प्रेक्टिकल एक्सपोजर नहीं मिलता, ऐसे में इंडस्ट्री को इन्हें वापस रिट्रेंड करना पड़ता है। इस गैप को कम करने के लिए बीएसई ने पूरी तरह से फाइनेंशल मार्केट पर कोर्स शुरू करने की पहल की है।' 


गौरतलब है कि यह कोर्स इग्नू के साथ असोसिएट है और इससे जुड़े रोड शो 28 जनवरी से शुरू होंगे। इसके लिए फॉर्म 17 मार्च से शुरू होंगे और चार सेमेस्टर वाले इस कोर्स की फीस प्रति सेमेस्टर 95,000 रूपये है। कोर्स के दौरान स्टूडेंट्स को मार्केट के दिग्गज खुद अपना अनुभव साझा करेंगे(नवभारत टाइम्स,मुंबई,30.1.11)। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।