प्रारंभिक शिक्षा के कक्षा 6, 7 व 8 के गणित के पर्चे गुरूवार को आउट हो गए। राज्य सरकार के निर्देशों की अवहेलना करते हुए गुरूवार को शहर के एक विद्यालय ने निर्धारित समय सारिणी के अनुसार परीक्षाएं करवा ली। परीक्षा के बाद तीनों कक्षाओं के गणित के प्रश्नपत्र बाजार में आ गए, जिसकी शिकायत एक व्यक्ति ने जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक कार्यालय में की। शिकायत के साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी रश्मि शर्मा ने शैक्षिक प्रकोष्ठ अधिकारी ईश्वर सिंह को जांच के लिए निर्देशित करते हुए तीन लोगों की टीम बनाकर शुक्रवार को रिपोर्ट देने को कहा है।
ऎसे पता चला
शिकायतकर्ता ने बताया कि हिरण बाजार चन्द्रघटा क्षेत्र स्थित नवभारत पब्लिक स्कूल में गुरूवार को परीक्षाएं आयोजित की गई। ऎसे में खुसर-फुसर शुरू हो गई, विद्यार्थियों की बात पर विश्वास नहीं किया गया तो उन्होंने प्रश्नपत्र लाकर दे दिए। इसके बाद इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी से फोन पर वार्ता की गई लेकिन तब वे बैठक में व्यस्त थी। इसके बाद शाम को कार्यालय पहुंचकर प्रश्नपत्र दिखाए गए। प्रश्नपत्र व समय सारिणी का मिलान करने के बाद हकीकत सामने आ गई।
स्कूल भी नहीं खोल सकते
उल्लेखनीय है कि कड़ाके की सर्दी के चलते इन दिनों सरकार ने राज्यभर में कक्षा 8 तक की सभी परीक्षाएं स्थगित की हुई हैं। 9 से 12वीं तक की परीक्षाएं भी 10 से 5 बजे के बीच ही हो रही है। इस संबंध में सभी जिला शिक्षा अधिकारियों ने भी स्कूलों में अवकाश रखने के आदेश दिए हैं। ऎसे में विद्यालय द्वारा दो आदेशों का उल्लंघन किया गया। पहला तो विद्यालय का संचालन किया गया और दूसरा परीक्षा भी ले ली गई।
कठोर कार्रवाई करेंगे
इस तरह की शिकायत मिली थी, प्रश्नपत्र मिलान के बाद शैक्षिक प्रकोष्ठ अधिकारी को जांच सौंप दी है, यह काम बहुत नासमझी भरा है, विद्यालय के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।
- रश्मि शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक, कोटा
(राजस्थान पत्रिका,कोटा,7.1.11)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।